युजवेंद्र चहल के लिए RJ महवश ने बयां किया प्यार: धनश्री से तलाक के बाद फैंस बोले- 'भाभी 2 मिल गई'

Rj Mahvash shares post for Yuzvendra Chahal amid dating rumours, Dhanashree Verma
X
RJ महवश ने युजवेंद्र चहल पर लुटाया प्यार
RJ Mahvash Post: हाल ही में आरजे महवश ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर युजवेंद्र चहल पर खूब प्यार लुटाया है। जिसके बाद से उनका यह पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है।

RJ Mahvash Post: सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और आर जे महवश के अफेयर की अफवाहें एक बार फिर सुर्खियों में हैं। यह आर जे मैहवश का हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर किया गया एक पोस्ट है, जिसमें वह युजवेन्द्र चहल पर खूब प्यार लुटाती नजर आ रही हैं। महवश की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है।

undefined
Rj Mahvash

दरअसल, इन दिनों क्रिकेटर युजवेंद्र चहल आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के लिए खेल रहे हैं। वहीं, मंगलवार 8 अप्रैल को पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला था, जिस दौरान महवश पंजाब किंग्स को चीयर करती नजर आईं। महवश ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने युजवेंद्र चहल के साथ भी तस्वीर शेयर की।

पोस्ट के कैप्शन में महवश ने लिखा- अपने लोगों का हर मुश्किल समय में साथ देने और उनके पीछे चट्टान की तरह खड़े रहने के लिए। युजवेंद्र चहल, हम सब आपके साथ हैं। बता दें कि यह मैच न्यू पीसीए क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर में खेला गया, जिसमें पंजाब किंग्स ने 18 रनों से जीत अपने नाम की।

ये भी पढ़ें- RJ महवश ने युजवेंद्र चहल के साथ शेयर किया Video: तलाक के बाद 'मिस्ट्री गर्ल' संग क्रिकेटर के अफेयर की उड़ी अफवाह

फैंस बोले- 'भाभी 2 मिल गई'
महवश की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर फैंस के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है जिस पर फैंस कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक फैंस ने लिखा- भाभी 2 ऑन टॉप तो दूसरे ने लिखा- भाभी जी लक्की हैं भाई के लिए। आगे यूजर ने हार्ट के साथ बेस्ट जोड़ी लिखा। वहीं अन्य यूजर ने भी इसी तरह के मिलते-झुलते कमेंट किए।

(काजल सोम)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story