Confirm: रणवीर सिंह की 'सिंबा' के सीक्वल का ऐलान, रोहित शेट्टी ने 'सूर्यवंशी' पर दी बड़ी अपडेट

Rohit Shetty confirms Ranveer Singhs Simmba 2, Akshay Kumar Sooryavanshi sequel
X
रोहित शेट्टी ने अपनी आगामी कॉप यूनिवर्स फिल्मों पर अपडेट दिया है।
Simmba 2: रोहित शेट्टी ने अपनी कॉप यूनिवर्स की 'सिंबा' और 'सूर्यवंशी' के सीक्वल का खुलासा किया है। फिल्ममेकर ने नए और पुराने किरदारों के साथ और अधिक फिल्मों की योजना का खुलासा किया।

Simmba 2 Confirm: फिल्ममेकर रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स फिल्में हमेशा दर्शकों के बीच एक्साइटमेंट लेकर आती हैं। 'सिंघम', 'सिम्बा', 'सूर्यवंशी' जैसी फिल्मों के बाद, रोहित शेट्टी ने हाल ही में इन हिट फ्रैंचाइज़ी फिल्मों के लिए भविष्य की योजनाओं के बारे में बात की है। इसी के साथ उन्होंने रणवीर सिंह स्टारर 'सिम्बा' के सीक्वल का भी ऐलान कर दिया है। उन्होंने अक्षय कुमार की 'सूर्यवंशी' के बारे में भी बड़ी अपडेट दी।

सिंबा 2, 'सूर्यवंशी' के सीक्वल का ऐलान
हाल ही में एक पॉडकास्ट में कोमल नाहटा से बात करते हुए, रोहित शेट्टी ने कहा, "सिम्बा का पार्ट 2 आएगा। सूर्यवंशी की कहानी भी आगे बढ़ेगी। (कॉप यूनिवर्स में) और भी लोग आएंगे... और भी फिल्में बनेंगी कॉप यूनिवर्स की। इसलिए ही हमने ये कॉप यूनिवर्स बनाया है। रोहित शेट्टी ने भी खुलासा किया कि उनकी आगामी कॉप यूनिवर्स फिल्मों में दीपिका पादुकोण और टाइगर श्रॉफ हिस्सा रहेंगे।

ये भी पढ़ें- BOYCOTT: पाक एक्टर फवाद खान पर फूटा लोगों का गुस्सा; पहलगाम अटैक के बाद उठी 'अबीर गुलाल' के बैन की मांग

उन्होंने कहा कि जब उन्होंने 2011 में सिंघम बनाई थी, तो उन्हें उम्मीद नहीं थी कि यह फिल्म इतना बड़ा बिजनेस करेगी और एक ब्रैंड बन जाएगी। उन्होंने खुलासा किया कि सभी कॉप फिल्मों को जोड़ने का विचार तब आया जब वह 'सिम्बा' की स्क्रिप्टिंग कर रहे थे। इसी के साथ अक्षय कुमार की सूर्यवंशी पर भी काम चल रहा था और ऐसे ही कॉप यूनिरव्स का विस्तार किया गया।

बताते चलें, पिछले साल रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म सिंघम अगेन में पिछली कॉप फिल्मों के किरदार एकसाथ आए थे। करीना कपूर, अजय देवगन, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार के साथ कास्ट में दीपिका पादूकोण और टाइगर श्रॉफ को जोड़ा गया था। फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर एवरेज कमाई करते हुए 250 करोड़ रुपए से अधिक का बिजनेस किया था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story