Logo
Rubina Dilaik Black Lehenga: रुबीना एक खूबसूरत ब्लैक लहंगे में नजर आ रही हैं। उनका यह लहंगा वाकई में बहुत ही स्टाइलिश लग रहा है।

Rubina Dilaik Black Lehenga: टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक अपने फैशनेबल लुक से हमेशा लोगों को हैरान कर देती हैं। उनके स्टाइल सेंस की जितनी तारीफ की जाए वो कम है। एक बार फिर उन्होंने अपने शो लाफ्टर सैफ के लिए शूट के दौरान ऐसा लुक अपनाया, जिसे देखकर फैंस उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह पा रहे हैं।

बता दें, हाल ही में सामने आई तस्वीरों में रुबीना एक खूबसूरत ब्लैक लहंगे में नजर आ रही हैं। उनका यह लहंगा वाकई में बहुत ही स्टाइलिश लग रहा है। उन्होंने फुल स्लीव्स वाले ब्लैक ब्लाउज के साथ इस लहंगे को स्टाइल किया है। ब्लाउज में स्वीटहार्ट नेकलाइन है, जो उनके लुक को और भी आकर्षक बना रही है। ब्लाउज की स्लीव्स में गोल्डन एम्ब्रॉयडरी वर्क किया गया है, जो इस लुक में चार चांद लगा रहा है।

लहंगे का बॉर्डर काफी खूबसूरत है

रुबीना ने मैचिंग लहंगा पहना हुआ है। जिसमें गोल्डन कढ़ाई का बेहतरीन काम किया गया है। लहंगे के बॉर्डर पर भी गोल्डन वर्क किया गया है, जिससे यह आउटफिट और ज्यादा रॉयल दिख रहा है। इस पूरे लुक को उन्होंने एक मैचिंग दुपट्टे के साथ पूरा किया है, जिस पर गोल्डन एम्ब्रॉयडरी वर्क किया गया है। यानी इस काले रंग के आउटफिट ने गोल्डन कढ़ाई के जरिए इसे काफी खूबसूरत बना दिया है। 

इसे भी पढ़े: Asim Riaz: 'बैटलग्राउंड' से बाहर हुए आसिम रियाज; चलते शो में रुबीना दिलैक से हुई भयंकर लड़ाई, रुकी शूटिंग

रुबीना की एक्सेसरीज कैसी है? 

एक्सेसरीज की बात करें तो रुबीना ने अपने लुक को बेहद खूबसूरती से गोल्डन ज्वेलरी के साथ पूरा किया है। उन्होंने हैवी ईयररिंग्स, मांगटीका, रिंग्स और एक स्टाइलिश वॉच पहनी है, जो उनके ट्रेडिशनल लुक में मॉडर्न टच दे रही है।  मेकअप की बात करें तो रुबीना ने इसे कम रखते हुए भी ग्लैमरस टच दिया है। उन्होंने आंखों को उभारने के लिए लैशेज, सॉफ्ट ब्राउन आईशैडो, इसके साथ ही ब्लैक बिंदी का लगाई है। उनके होंठों पर मैचिंग पिंक मैट लिपस्टिक लगी हुई है, जो पूरे लुक के साथ परफेक्ट लग रही है। 

शादी में जाने के लिए परफेक्ट लहंगा 

रुबीना दिलैक का यह लहंगा लुक हर किसी को इंस्पायर कर सकता है, खासकर उन लड़कियों को जो शादी या फेस्टिव सीजन में कुछ ट्रेंडिंग और रॉयल पहनना चाहती हैं। उनकी स्टाइलिंग और एलीगेंस एक बार फिर ये साबित करती है कि, वह फैशन की क्वीन हैं और हर आउटफिट को पूरे आत्मविश्वास के साथ कैरी करती हैं।

CH Govt mp Ad
5379487