YRKKH Spoiler: बच्चे को लेकर रूही और अभिरा से छिड़ेगी बहस, पैसे देकर नर्स का मुंह बंद करेगा रोहित

टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि रूही अभिरा के बच्चे का नाम अशुभ रखेगी और ये बात अभिरा को पता जाएगी। जिससे दोनों में बहस होने लगेगी।;

Update: 2024-11-24 05:07 GMT
YRKKH Spoiler
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai
  • whatsapp icon

YRKKH Spoiler 24 Nov: टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में आए दिन एक नया हंगामा देखने को मिल रहा है। ऐसे आपने बीते एपिसोड में देखा होगा कि पौद्दार हाउस में धूम-धाम से अभिरा के बच्चे का नामकरण किया जाता है और परिवार के सभी लोग बच्चे का अलग-अलग नाम बताते है। लेकिन रूही अभिरा के बच्चे का नाम कुछ अलग ही सोचती है। 

बच्चे को लेकर रूही और अभिरा से छिड़ेगी बहस 
शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अभिरा रूही की हरकतों को समझ जाएगी और अपने बच्चे का नाम बदल देगी। साथ ही उसका नाम अशुभ से दक्ष रख देगी। लेकिन बच्चे का बदला हुआ नाम देखकर रूही हैरान हो जाएंगे। इसके बाद अभिरा रूही से जाकर सारी चीजों के बारे में पूछेगी। तब दोनों में बहस छिड़ जाएगी। इस दौरान नर्स आकर बच्चे के बारे में बताने ही वाली होगी। लेकिन रोहित आकर रोक लेगा और उसे पैसे देकर वहां से भेज देगा। 

गिफ्ट पर खून देखकर हैरान होगी अभिरा
इसके साथ ही शो में आप आगे देखेंगे कि रूही नर्स के साथ रोहित को देख लेगी और सोचने लगेगी कि रोहित का कहीं अफेयर तो नहीं चल रहा है। तभी वह ये सारी बाते स्वर्णा से बताएगी। स्वर्णा उसे समझाने की कोशिश करेगी। दूसरी तरफ, मनीष गोयनका जब अभिरा के बच्चे को गिफ्ट देगा। तो उस पर खून लगा होगा और ये देखकर अभिरा हैरान रह जाएगी। 

ये भी पढ़े- पार्टनरशिप के पेपर्स देखकर हैरान होगी अनुपमा, राही से माफी मांगेगी पाखी, शो में आएगा ट्विस्ट

अभिरा को कोर्ट जाने के लिए मना करेंगी दादी-सा
टीवी सीरियल में आप आगे देखेंगे कि चारू अभिरा के पास आएगी और बोलेंगी कि भाभी मैं आपका केस हैंडल नहीं कर पा रही है। तब अभिरा अपनी क्लाइंट से बात करेगी। इसके बाद वह थोड़ी देर के लिए कोर्ट जाने की बात करेगी। लेकिन दादी-सा उसे मना कर देगी। हालांकि, अभिरा की क्लाइंट उसे फोर्स करेगी। जिसके बाद अगले दिन कोर्ट जाएगी। तब दादी-सा और बाकी के घरवालें उस पर गुस्सा करने लगेंगे। 

Similar News