YRKKH Spoiler 4 Nov: अभिरा के बच्चे को मारने का फैसला करेगी रूही, शो में आएगा धमाकेदार ट्विस्ट

YRKKH Spoiler 4 Nov: टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की कहानी में अब नया मोड़ आ गया है। अभिरा पौद्दार परिवार को वारिस दे रही है। वहीं ये खबर सुनते ही पौद्दार परिवार अभिरा की प्रेग्नेंसी का जश्न मना मनाता है। लेकिन अब तक रूही को लग रहा है कि अभिरा उसके बच्चे का हक छीन रही हैं, इतना ही नहीं वो ये भी सोचेगी कि जैसे अक्षरा ने उसकी मां का हक छीना वैसे ही अभिरा छीन लेगी।
अभिरा को बच्चे को मारने का फैसला करेगी रूही
शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि रूही अपने सपने में देखेगी कि अभिरा ने उसका बच्चा मार दिया है और रूही ये सपना देखकर काफी डर जाएगी। जिसके बाद रूही फैसला करेगी कि वो अभिरा से पहले उसके बच्चे को मार डालेगी। वहीं अभिरा कावेरी के साथ वक्त बिताएगी। इतना ही नहीं, दादी-सा को अभिरा बेस्ट सास बोलेगी।
अपने बच्चे का चेकअप कराएगी अभिरा
इसके साथ ही आप आगे देखेंगे कि विद्या भी पूजा करते समय अभिरा से बात करने की कोशिश करेगी। इस दौरान अभिरा फैसला करेगी कि वो अपने बच्चे को बचाने के लिए चेकअप करवाएगी। तभी उसे पता चलेगा कि उसकी सारी रिपोर्ट्स नॉर्मल है। डॉक्टर बताएंगे कि सब ठीक होने के बाद भी अभिरा की जान को खतरा होगा। 9 महीने तक अरमान अभिरा का खूब ध्यान रखेगा।
प्रीमैच्योर बच्चे को जन्म देगी अभिरा
टीवी सीरियल में आप आगे देखेंगे कि अभिरा की देखभाल करने के लिए अरमान एक डायरी मेनटेन करने वाला है। 9 महीने बाद अरमान को खुशखबरी मिलने वाली है। 9 महीने बाद अभिरा प्रीमैच्योर बच्चे को जन्म देगी। हालांकि, इस दौरान अभिरा की जान आफत में पड़ जाएगी। वहीं डॉक्टर अरमान को बताएंगे कि अभिरा की जान किसी भी समय जा सकती है, जिससे पौद्दार परिवार में हड़कम मच जाएगा।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS