YRKKH Spoiler 18 Nov: अभिरा के बच्चे को देखकर जलेगी रूही, अरमान और रोहित में होगी बहस - Haribhoomi
Logo
टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अभिरा अपने बच्चे को रोहित की गोद में रख देगी। तब उसका बच्चा खूब रोने लगेगा। लेकिन रूही बच्चे को रोता हुआ वहां से छोड़कर चली जाएगी।

YRKKH Spoiler 18 Nov: टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में हर रोज एक नया तमाशा देखने को मिलता है। ऐसे में आपने बीते एपिसोड में देखा होगा कि जब अभिरा अपने बच्चे का नामकरण करवा रही होती है। तभी रूही को होश आ जाता है और होश में आते ही अभिरा के बच्चे को छीन लेती है। ये देखकर सभी लोग हैरान हो जाते हैं। इसके बाद अभिरा रूही को उसके बच्चे का सच बता देती और ये सुनते ही रूही उसपर हाथ उठा देती है। लेकिन रोहित बीच में आकर रोक लेता है।  

अभिरा के बच्चे को रोता छोड़ेगी रूही
शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अभिरा अपने बच्चे को रूही की गोदी में रख देगी। तब रूही बोलेगी कि बी-नानू अभिरा से बोलिए अपना सामान उठाए। मुझे किसी की खैरात नहीं चाहिए। इस दौरान उसका बच्चा खूब रोने लगेगा और रूही उसे हाथ तक नहीं लगाएगी। रोहित भी रूही को समझाने की कोशिश करेगा। लेकिन अरमान उसे रोक लेगा। फिर विद्या भी रूही को समझाने को बोलेगी, लेकिन अभिरा रोक लेगी।  

देर रात हॉकी मैच की प्रैक्टिस करेगा अर्यान
इसके साथ ही शो में आप आगे देखेंगे कि रूही बेसुध हालत में बाहर जाएगी और अभिरा के बारे में सोचने लगेगी। तभी बी-नानू आकर उससे बात करेंगे और उसे समझाने की कोशिश करेंगे। इधर अरमान रोहित को समझाने की कोशिश करेगा। इस दौरान अर्यान अपना पापा यानी मनोज के बारे में सोच-सोचकर रात में हॉकी मैच की प्रैक्टिस करेगा। तभी कृष आकर उससे पूछेगा कि तु इतना रात को क्या कर रहा है, लेकिन अर्यान उसे सच नहीं बताएगा और इधर-उधर की बातों में घुमा देगा।  

अचानक खूब रोएगा अभिरा का बच्चा  
टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में आगे देखेंगे कि अचानक अभिरा का बच्चा रोने लगा। तब अभिरा अरमान से डॉक्टर के पास चलने को बोलेगी। अरमान उससे बार-बार पूछेगा कि क्या हुआ है लेकिन अभिरा उससे कुछ नहीं बताएगी।

5379487