YRKKH Spoiler 19 Nov: अभिरा के बच्चे को दूध के लिए तड़पता छोड़ेगी रूही, शो में अबीर की होगी धासू एंट्री

YRKKH Spoiler 19 Nov: टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलता है में आए दिन एक नया हंगामा देखने को मिल रहा है। ऐसे में आपने बीते एपिसोड में आपने देखा होगा कि अचानक अभिरा का बच्चा खूब रोने लगता है अभिरा उसे चुप कराने की कोशिश करती है लेकिन वो चुप नहीं होता है। इसके बाद वह अरमान को डॉक्टर के पास चलने को बोलती है। तभी रोहित आकर उसे बताता है कि भाभी रूही की डॉक्टर आई है आप उसे दिखा लो।
बच्चे को फीड करने से मना करेगी रूही
शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि रूही अपनी डॉक्टर पर भड़क रही होगी। तभी अभिरा अपने बच्चे को लेकर डॉक्टर के पास आएगी। इस दौरान डॉक्टर बोलेगी कि आप दोनों को ही एक-दूसरे की जरूरत है। इसलिए आप दोनों ही एक-दूसरे की मदद करो। हालांकि, अभिरा रूही से हाथ फैलाकर भीख मांगेगी कि प्लीज मेरा बच्चा भूखा है, उसे फीड कर दो। लेकिन रूही उसे अपने रूम से बाहर निकाल देगी और दरवाजा बंद कर लेगी।
Armaan as a husband is absolutely the best 😭😭❤️❤️🧿🧿✨✨ everyday he makes me so proud 🫶🏻 love him so much @ROHITPUROHIT00 #yrkkh #abhimaan #rohitpurohit #samrodhiishuklapic.twitter.com/9KgOrpVoim
— B.🍃 (@gloriousgurl07) November 19, 2024
ये भी पढ़े- अभिरा के बच्चे को देखकर जलेगी रूही, अरमान और रोहित में होगी बहस
अभिरा पर भड़केगी विद्या
इसके साथ ही शो में आप आगे देखेंगे कि अभिरा अपने बच्चे को फार्मूला पिलाएगी और ये देखकर विद्या भड़क जाएगी। विद्या बोलेगी कि ये क्या कर रही हो अभिरा तुम। 15 दिन के बच्चे को फार्मूला पिला रही है। तब अभिरा बोलेगी कि मैं क्या करूं मां... मैं अपने बच्चे को फीड नहीं करा पा रही हूं और अब ज्यादा देर इसे भूखा नहीं देख पाऊंगी। इसके बाद अरमान अपनी मां को समझाने की कोशिश करेगा।
अभिरा के भाई अबीर की होगी एंट्री
दूसरी तरफ, मनीष गोयनका और स्वर्णा अबीर के बारे में बात करेंगे और अभिरा-रूही के रिश्ते को ठीक करने के लिए शो में अबीर की एंट्री होने वाली है। अबीर आते ही अभिरा को सपोर्ट करना शुरू कर देगा और अबीर कोशिश करेगा कि वो अभिरा और रूही के बीच की दीवार को तोड़ सके।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS