YRKKH Spoiler 14 Nov: होश में आते ही अभिरा से अपना बच्चा छिनने की कोशिश करेगी रूही, घरवालों पर भड़केगा अरमान

YRKKH Spoiler 14 Nov: टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाताल है में इन दिनों जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है। ऐसे में आपने बीते एपिसोड में देखा होगा कि पौद्दार परिवार अरमान और अभिरा के बच्चे का शानदार स्वागत करते हैं। साथ ही विद्या भी अरमान के बच्चे पर खूब प्यार लुटाती है। वहीं दूसरी तरफ, अरमान अपने बच्चे की मौत का गम छिपाकर घुमता है।
होश में आते ही अभिरा से अपना बच्चा छिनेगी रूही
शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि रूही को होश आ जाएगा। वहीं होश में आते ही रूही अभिरा से अपना बच्चा छीनने की कोशिश करेगी. इस दौरान रूही की तबीयत और ज्यादा खराब हो जाएगी। इसके बाद अरमान रूही के पास बैठकर माफी मांगेगा। साथ ही बोलेगा कि इसकी किस्मत बिल्कुल मेरी ही तरह है कि जन्म देने वाली मां कोई दूसरी है और पालने वाली कोई और है।
घरवालों पर भड़केगा अरमान
इसके साथ ही आप देखेंगे कि कोरस गैंग (कियारा, कृष, आर्यन और चारू) मिलकर रोहित से बात करने की कोशिश करेंगे। वो अरमान के सामने रोहित का ध्यान भटकाने की कोशिश करेंगे और ये सब देखकर अरमान भड़क जाएगा। अरमान कहेगा कि, 'बस करो! आपके हंसी मजाक से झूठ नहीं बदल जाएगा कि एक बाप अपना बच्चा खोया है? सब लोग सिर्फ बोलते हैं कि हम आपका दर्द समझते हैं, लेकिन जिसपर ये बात बीतती है उसे खुद समझने में वक्त लग जाता है कि उसके साथ क्या हुआ है।'
अरमान पर अभिरा को होगा शक
हालांकि, ये बात सुनकर अभिरा को अरमान पर शक होने लगेगा कि अरमान उससे कुछ छिपा रहा है। अभिरा उससे पूछेगी कि, 'तुम मुझसे क्या छीपा रहे हो अरमान?' लेकिन अरमान, अभिरा के सवाल का जवाब नहीं दे पाएगा। ऐसे में रोहित इन बातों को संभालेगा और अभिरा को जवाब देगा।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS