Controversy: 50 करोड़ का केस ठोकने के बाद रुपाली गांगुली की सौतेली बेटी का क्या है रिएक्शन? वकील ने किया खुलासा

Rupali Ganguly Controversy with Step Daughter: टीवी का पॉपुलर शो अनुपमा की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली और उनकी सौतेली बेटी को लेकर इन दिनों कई सुर्खियों बनी हुई हैं। ईशा वर्मा ने रुपाली गांगुली पर अपने पिता को छीनने और धमकाने के गंभीर आरोप लगाए थे जिसके बाद एक्ट्रेस ने उनपर लीगल नोटिस जारी करते हुए 50 करोड़ रुपए का मानहानि का केस ठोका था। अब इस मामले पर रुपाली की वकील ने अपडेट दिया है।
रुपाली गांगुली ने जारी किया था नोटिस
वकील सना रईस जो बिग बॉस 17 की कंटेस्टेंट रह चुकी हैं वह रुपाली गांगुली का केस देख रही हैं। उन्होंने ही ईशा को रुपाली की ओर से 50 करोड़ की मानहानि केस का नोटिस जारी किया था। अब सना ने बताया है कि ईशा वर्मा ने अभी तक मानहानि नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया है। उन्होंने बताया कि ईशा ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट कर लिया है और रुपाली के खिलाफ आरोपित पोस्ट भी डिलीट कर दिए हैं।
ये भी पढ़ें- Rupali Ganguly: रुपाली गांगुली ने सौतेली बेटी पर ठोका 50 करोड़ रुपए का मानहानि का केस, क्या हैं आरोप, जानिए
वकील ने कहा कि ईशा वर्मा की ये हरकत सबूत हैं कि वह रुपाली के साथ गरत कर रही हैं। वकील ने कहा- लीगल नोटिस देने का एक्शन रुपाली ने खुद ही चुना था। ईशा ने मामले में एक्ट्रेस के 11 साल के बेटे रुद्रांश को भी घसीटा। उन्होंने बेटे को नजायज करार दया और उनके खिलाफ लगातार अपमानजनक बातें कही जिस वजह से उनके रेप्यूटेशन पर असर पड़ा। उन्होंने बेबुनियाद आरोप लगाए। वकील ने कहा कि रुपाली गांगुली इन आरोपों से बहुत परेशान हो गई थीं और उन्हें इन सब चीजों से बहुत दर्द पहुंचा।
क्या हैं ईशा वर्मा के आरोप
रुपाली के पति अश्विन वर्मी की पहली शादी से उनकी बेटी ईशा वर्मा हैं। उन्होंने बीते दिनों इंस्टाग्राम पर रुपाली के खिलाफ विवादित पोस्ट किए थे जिसमें उन्होंने कहा था कि उनके पिता के शादीशुदा होने के बाद भी रुपाली ने एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर रखा और उनके माता-पिता की शादी तोड़ी। ईशा ने दावा किया कि रुपाली उनके पिता को कंट्रोल करती हैं और उन्हें व उनकी मां को जान से मारने की धमकी दे चुकी हैं। इसको लेकर रुपाली ने उनके खिलाफ मानहानि का केस किया है और 50 करोड़ रुपए मुआवजे में मांगे हैं।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS