Birthday: सचिन तेंदुलकर के 52वें बर्थडे पर सारा ने शेयर की अनदेखी तस्वीरें; बाप-बेटी का झलका क्यूट बॉन्ड

Sachin Tendulkar 52nd birthday, daughter Sara Tendulkar shares throwback photos
X
सचिन तेंदुलकर के 52वें बर्थडे पर सारा ने शेयर की अनदेखी तस्वीरें
Sachin Tendulkar: 24 अप्रैल को क्रिकेट दिग्गज सचिन तेंदुलकर अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर उनकी बेटी सारा तेंदुलकर ने इंस्टाग्राम पर पिता के साथ बचपन के कुछ खास पलों तस्वीरें साझा की हैं।

Sachin Tendulkar: लेजेंड सचिन तेंदुलकर क्रिकेट जगत के दिग्गज खिलाड़ी हैं। आज वह अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास दिन पर जहां तमाम फैंस उन्हें बधाईयां दे रहे हैं, वहीं उनकी लाडली बेटी सारा तेंदुलकर ने खास तरीके से अपने पिता को विश किया। सारा ने इंस्टाग्राम पर कई यादगार तस्वीरें शेयर कर दिल छू लेने वाला नोट लिखा है।

सारा ने पापा सचिन के बर्थडे पर दिखाई अनदेखी फोटो
सारा तेंदुलकर ने अपने बचपन की कई पुरानी तस्वीरें शेयर कीं जिसमें वह पापा सचिन के साथ मस्ती करती दिख रही हैं। इन तस्वीरों में क्रिकेटर अपनी बेटी को गोद में लिए दिख रहे हैं, तो वहीं मस्ती भरी हंसी से लेकर उनकी बाहों में झूलने तक तस्वीरों बाप-बेटी का प्यारा बॉन्ड झलक रहा है। एक तस्वीर में सारा अपने पापा के कंधे पर बैठी हैं। अन्य तस्वीर में सचिन तेंदुलकर ने सारा और बेटे अर्जुन को गोद में पकड़ा है।

फैंस इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं और कमेंट्स कर क्रिकेट दिग्गज को जन्मदिन की बधाइयां दीं। सारा ने तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, "ऐसे व्यक्ति जिसने मुझे किसी से डरना नहीं, बल्कि सभी का सम्मान करना सिखाया, वह आदमी जिसने तमाम चोटों और टूटे हुए हाथों के बावजूद मुझे उठाया, वह शख्स जिन्होंने मेरा फोटोबॉम्ब करना जारी रखा और सबसे महत्वपूर्ण बात, वह आदमी जिसने मुझे सिखाया कि मौज-मस्ती करना, खूब हंसना और जीवन का आनंद लेना जरूरी है। हैप्पी बर्थडे अब्बा।

इतिहास के सबसे महान क्रिकेटरों में से एक माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर का 24 अप्रैल 1973 को मुंबई में जन्म हुआ था। उन्होंने अपने करियर में 100 से अधिक सेंचुरी बनाई और 36 हजार से अधिक रनों की बौछार लगाई है। भारत के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह, बल्लेबाज सुरेश रैना और स्पिनर हरभजन सिंह ने सचिन तेंदुलकर को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story