सैफ पर हमले के मामले में बड़ा खुलासा: क्या CCTV में दिख रहा आरोपी ही है शरीफुल? जानिए

Saif Ali Khan Attack Case Update: अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के मामले में बड़ा अपडेट आया है। इस केस में पकड़ा गया बांग्लादेशी आरोपी शरीफुल इस्लाम का फेस रिकग्निशन टेस्ट पॉजिटिव आया है। हाल ही में सैफ के घर से सीसीटीवी में कैद आरोपी शरीफुल के चेहरे को लेकर कई सवाल उठ रहे थे जिसके बाद फेशियल रिकॉग्निशन की रिपोर्ट सामने आ गई है जिसमें कहा गया है कि शरीफुल और सीसीटीवी में कैद शख्स का चेहरा एक ही है।
फोरेंसिक लैब में किए गए परीक्षण से पता चला कि CCTV फुटेज में सीढ़ियों से नीचे आते हुए कैद हुए शरीफुल इस्लाम का चेहरा उसकी गिरफ्तारी के बाद ली गई तस्वीर से मेल खाता है। एक सूत्र ने दोनों तस्वीरों के बीच मिलान की पुष्टि करते हुए रिपोर्ट पॉजिटिव बताई है। बता दें, इससे पहले सैफ अली खान पर जानलेवा हमले के आरोपी और सीसीटीवी में कैद आरोपी के चेहरे को लेकर यूजर्स संदेह जता रहे थे।
ये भी पढ़ें- Saif Stabbing Case: CCTV फुटेज में दिखने वाला शख्स शरीफुल इस्लाम नहीं? पिता ने किया चौंकाने वाला खुलासा
आरोपी शरीफुल 14 दिन की न्यायिक हिरासत में
इसके अलावा, फोरेंसिक एक्पर्ट्स ने पहले सैफ अली खान के ब्लड सैंपल, उनके कपड़े और हमलावर के कपड़ों की जांच की ताकि यह पुष्टि की जा सके कि हमलावर के कपड़ों पर खून के धब्बे अभिनेता के थे या नहीं। जांच अभी भी जारी है, और पुलिस द्वारा उसकी रिमांड बढ़ाने के अनुरोध के बाद हाल ही में मुंबई के बांद्रा मेट्रोपॉलिटन कोर्ट ने आरोपी शरीफुल को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
पश्चिम बंगाल से पकड़ी गई महिला
पुलिस मुंबई से बाहर भी सुरागों की जांच कर रही है। हाल ही में मुंबई पुलिस की दो टीमें मामले से जुड़ी एक महिला से पूछताछ करने के लिए पश्चिम बंगाल के नादिया जिले पहुंचे थे जहां उन्होंने छपरा की एक महिला से पूछताछ की थी। खबरों के मुताबिक, खुकुमोई जहांगीर शेख नाम इस महिला का हमलावर से कनेक्शन बताया जा रहा है और इसी महिला के नाम पर रजिस्टर्ड सिम कार्ड का आरोपी शरीफुल ने इस्तेमाल किया था। खबर है कि पुलिस उस महिला को ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई ला सकती है।
बांग्लादेशी आरोपी शरीफुल ने सैफ पर किया था हमला
पकड़े गए आरोपी शरीफुल से पूछताछ के आधार पर पुलिस जांच कर रही है। शरीफुल बांग्लादेशी नागरिक बताया जा रहा है जो अवैध तरीके से भारत में घुसा था। उसने मुंबई में कई रेस्तरां में नौकरी भी की थी जहां से वह चोरी के आरोप में निकाला गया। 15 जनवरी की देर आरोपी बांद्रा स्थित सतगुरु शरण अपार्टमेंट की 12वीं मंजिल में स्थित सैफ अली खान के घर में चोरी के प्रयास से घुसा था। एक्टर को खबर लगते ही वह अपने बेटे जेह के कमरे में गए जहां आरोपी नर्स और उनके बेटे को धमका रहा था।
ये भी पढ़ें- बेटा रोया तो कमरे में पहुंचे सैफ: हमलावर ने करीना के सामने 6 बार मारे चाकू; एक्टर ने सुनाई हमले की आपबीती
बीच-बचाव के दौरान हमलावर ने अभनेता सैफ पर चाकू से कई वार किए थे जिसके चलते एक्टर को शरीर में 6 गंभीर चोटें आई थीं। इसके बाद उन्हें तुरंत लीलावती अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी 2 सर्जरी की गई। एक्टर की रीढ़ की हड्डी में चाकू का 2.5 इंच का टुकड़ा भी सर्जरी के दौरान निकाला गया था। हालांकि अब अभिनेता खतरे से बाहर हैं और डिस्चार्ज के बाद अपने घर लौट आए हैं। मामले में आरोपी 14 दिन की न्यायिक हिरासत में है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS