सैफ अली खान पर हमले की रात क्या-क्या हुआ? करीना कपूर ने उठाया था बड़ा कदम... चार्जशीट में हुए नए खुलासे

Saif Ali Khan attack case: Mumbai Police filed a chargesheet in Bandra court
X
सैफ अली खान केस में चार्जशीट ने खोले राज़
Saif Ali Khan: सैफ अली खान पर हुए हमले में मुंबई पुलिस ने बांद्रा कोर्ट में चार्जशीट पेश कर दी है, जिसने उस रात हुई वारदात के पीछे की पूरी गुत्थी सुलझा दी है।

Saif Ali Khan: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए चाकू से हमले में पुलिस ने कोर्ट में चार्टशीट दायर कर दी है। 1613 पन्नों की चार्जशीट में कई चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं। इसमें न सिर्फ सीसीटीवी फुटेज और गवाहों के बयान हैं, बल्कि सैफ की पत्नी करीना कपूर का भी बयान है, जो उस रात की पूरी सच्चाई को बयां करता है।

चार्जशीट के मुताबिक, ये खौफनाक वारदात 15 जनवरी 2025 की रात की है। उस समय सैफ और करीना अपने तीन मंज़िला बांद्रा वेस्ट स्थित फ्लैट में मौजूद थे, जिसके 11वीं मंज़िल पर बेडरूम, 12वीं पर लिविंग एरिया और 13वीं पर स्टाफ रूम व लाइब्रेरी है। करीना ने बताया कि वह उस दिन शाम करीब 7:30 बजे अपनी दोस्त रिया कपूर से मिलने गई थीं और करीब 1:20 बजे वापस आईं। घर आकर उन्होंने सबसे पहले तैमूर और जेह को देखा, जो अपने कमरे में सो रहे थे।

वारदात का पूरा सच
वारदात वाले दिन रात करीब 2 बजे, उनकी केयरटेकर जुनू सपकोटा दौड़ती हुई आईं और बताया कि जेह के कमरे में कोई अजनबी चाकू लेकर घुस आया है और पैसे मांग रहा है। जिसके बाद सैफ और करीना वहां पहुंचे और देखा कि स्टाफ मेंबर गीता दरवाज़े के पास खड़ी थी और कमरे के अंदर काले कपड़े और टोपी पहने एक शख्स खड़ा था, जिसकी उम्र करीब 30-35 साल होगी।

एक्ट्रेस ने बताया कि अंदर जाकर उन्होंने देखा कि नर्स एलियामा फिलिप घायल थीं और उनके हाथ से खून बह रहा था। जैसे ही सैफ ने उस शख्स को पकड़ने की कोशिश की, उसने चाकू से सैफ पर हमला कर दिया, जिससे उनकी गर्दन, पीठ और हाथ में गहरी चोटें आईं। गीता ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन हमलावर ने उस पर भी वार किया।

ये भी पढ़ें- मलाइका अरोड़ा के खिलाफ जारी हुआ जमानती वॉरंट: सैफ अली खान से जुड़े केस में आया कोर्ट का आदेश, जानें मामला

करीना ने तुरंत एलियामा को चिल्लाकर कहा कि वो जेह को कमरे से बाहर ले जाएं। इसके बाद करीना, एलियामा और जेह किसी तरह 12वीं मंजिल तक पहुंचे। पीछे-पीछे सैफ भी लहूलुहान हालत में आ गए। करीना ने फौरन हरि, रामू, रमेश और पासवान यानी घर के बाकी स्टाफ को बुलाया और कहा, "अब सब छोड़ो, पहले सैफ को अस्पताल ले चलो।"

करीना क्यों नहीं गईं अस्पताल?
चार्जशीट के मुताबिक, करीना सैफ अली खान के साथ अस्पताल इसलिए नहीं गईं क्योंकि वो ये पक्का करना चाहती थीं कि घर में और कोई खतरा तो नहीं है। उन्हें डर था कि शायद वो आदमी अब भी कहीं छिपा हो। उन्होंने पूरा घर चेक किया और सबको सुरक्षित नीचे भेजा। वहीं दूसरी तरफ सैफ को उनके स्टाफ ने ऑटो रिक्शा में बैठाकर लीलावती अस्पताल भेजा। इस दौरान तैमूर ने पापा के साथ जाने की ज़िद की, और करीना ने उसे जाने दिया। उसके बाद करीना ने अपनी बहन करिश्मा कपूर, मैनेजर पूनम दमानिया और उनके पति तेजस को फोन कर बुलाया। बाद में वो खुद भी अस्पताल पहुंचीं।

सैफ- मैंने बच्चों को बचाने की कोशिश की
सैफ ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि जब गीता ने आकर बताया कि कोई जेह के कमरे में घुस गया है, तो वो तुरंत वहां पहुंचे। वहां उन्होंने देखा कि एक आदमी जेह के पास हाथ में चाकू लिए खड़ा था। सैफ ने पूछा, "कौन है? क्या चाहिए?" तो उस शख्स ने जवाब में हमला किया, जिसके चलते सैफ को कई जगह चोट आई।

चार्जशीट के बड़े पॉइंट्स

  • सीसीटीवी फुटेज में आरोपी शरीफुल इस्लाम बिल्डिंग में घुसते और निकलते हुए 25 कैमरों में दिखा।
  • फोरेंसिक सबूत में घटनास्थल से मिले चाकू के टुकड़े, सैफ की बॉडी से निकले टुकड़े और आरोपी के पास से मिले टुकड़े एक ही चाकू के निकले।
  • वहीं सैफ, करीना, गीता, एलियामा और दूसरे स्टाफ के बयान पूरे मामले को साफ कर देते हैं।
  • करीना ने अपनी सूझबूझ से पहले बच्चों और बाकी स्टाफ की सुरक्षा सुनिश्चित की, फिर सैफ की मदद की।

आखिर कौन हैं शरीफुल इस्लाम?
पुलिस के मुताबिक, शरीफुल इस्लाम बांग्लादेश का नागरिक है। वो पहले एक हाउसकीपिंग कंपनी में काम करता था और सैफ-करीना के घर की रेकी कर चुका था। सीसीटीवी में दिखा कि वो डक्ट और सीढ़ियों के ज़रिए घर में घुसा। हमला करने के बाद कपड़े बदलकर भाग गया, लेकिन पुलिस ने उसे ठाणे से गिरफ्तार कर लिया।

(काजल सोम)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story