तीनों टुकड़े एक ही चाकू के, फिंगरप्रिंट भी मैच: सैफ अली खान पर हमले के मामले में 1000 पन्नों की चार्जशीट दायर

Saif Ali Khan Attack case: अभिनेता सैफ अली खान पर कथित चोरी के प्रयास के दौरान चाकू से हमले के मामले के करीब 3 महीने बाद, मुंबई पुलिस ने इस संबंध में 1000 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है। पुलिस ने आरोपी शरीफुल इस्लाम के खिलाफ अदालत में कई सबूत पेश किए हैं, जिसमें हमले में इस्तेमाल किए गए चाकू के तीनों हिस्से भी शामिल हैं, जिन्हें क्राइम सीन से बरामद किया गया था।
ANI के मुताबिक, मुंबई की बांद्रा पुलिस ने मामले में बांद्रा कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है। इस चार्जशीट में गिरफ्तार आरोपी शरीफुल इस्लाम के खिलाफ पुलिस को मिले कई सबूत शामिल हैं। यह चार्जशीट 1000 पन्नों से ज्यादा लंबी है। इस चार्जशीट में फॉरेंसिक लैब की रिपोर्ट का भी जिक्र किया गया है, जिसमें बताया गया है कि क्राइम सीन पर सैफ अली खान के शरीर से और आरोपी के शरीर से मिले चाकू के टुकड़े, ये तीनों टुकड़े एक ही चाकू के हैं। साथ ही जांच के दौरान आरोपी के बाएं हाथ के फिंगरप्रिंट रिपोर्ट का भी जिक्र किया गया है।
Attack on Saif Ali Khan | Maharashtra: Mumbai's Bandra police filed a chargesheet in Bandra court in the case. This chargesheet includes several pieces of evidence found by the police against the arrested accused, Shariful Islam. This chargesheet is more than 1000 pages long. The…
— ANI (@ANI) April 8, 2025
इस चार्जशीट में 70 से ज़्यादा गवाहों के बयान शामिल हैं, जिनमें सैफ, करीना कपूर, उनके घरेलू कर्मचारी और अन्य लोग शामिल हैं। इसमें यह भी बताया गया है कि कैसे आरोपी घटनास्थल से भागकर बांद्रा से दादर और फिर वर्ली पहुंचा था।
ये भी पढ़ें- 'शरीफुल भाग जाएगा बांग्लादेश': सैफ अली खान अटैक केस में मुंबई पुलिस का बड़ा खुलासा; जांच में मिले अहम सबूत
चाकू, ब्लेड और हथौड़ा लेकेर घर में घुसा था आरोपी
चार्जशीट में ये कहा गया है कि आरोपी ने सैफ के घर पर मेन गेट से एंट्री लेने की कोशिश की थी, लेकिन गेट पर लगे फिंगरप्रिंट रिकॉग्निशन सिस्टम की वजह से वह अंदर घुस नहीं पाया। इसके बाद, वह बिल्डिंग के पीछे की ओर बने डक्ट एरिया से ऊपर चढ़ा और पहली मंजिल पर जा पहुंचा। एक मीडिया रिपोर्ट में एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "आरोपी शरीफुल सीढ़ियों से 8वीं मंजिल पर चढ़ा और सैफ अली खान के फ्लैट में घुस गया। वह अपने बैग में चाकू, हैकसॉ ब्लेड और हथौड़ा लेकर आया था। उसने तैमूर-जेह की केयरटेकर एलियामा फिलिप पर चाकू से हमला किया और 1 करोड़ रुपए की मांग की।"
जब आरोपी ने केयरटेकर पर हमला किया, तो सैफ ने बीच-बचाव करने की कोशिश की और शरीफुल को पीछे से पकड़ लिया। पुलिस ने कहा, "आरोपी ने बिना यह जाने कि वह कौन है, सैफ पर चाकू मारने की कोशिश की। उसका मकसद लूटपाट करना था - उसे नहीं पता था कि वह अभिनेता सैफ अली खान पर हमला कर रहा है। जब उसे एहसास हुआ, तो वह घबरा गया और भाग निकला।" पुलिस को डक्ट एरिया से शरीफुल के फिंगरप्रिंट मिले हैं जो फॉरेसिंक रिपोर्ट से मेल खाते हैं।
ये भी पढ़ें- 'झूठे केस में फंसाया': सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी शरीफुल ने दायर की जमानत याचिका
सैफ पर देर रात हमला, रीढ़ की हड्डी से मिला चाकू का टुकड़ा
बताते चलें, ये हादसा 15 जनवरी 2025 की देर रात हुआ था। सैफ अली खान के घर आरोपी दबे पांव घुसा था और उनके बेटे जेह के रूम में जा घुसा था। आरोपी ने जेह और उनकी केयकटेकर को डराने धमकाने की कोशिश की थी। इस दौरान सैफ अली खान बीच में आए और आरोपी ने उनपर चाकू से जोरदार हमला कर दिया। एक्टर को देर रात लीलावती अस्पताल ले जाया गया था। इस दौरान 5 दिनों तक वह हॉस्पिटल में एडमिट रहे जहां उनकी 2 सर्जरी भी हुई। एक्टर की रीढ़ की हड्डी से 2.5 इंच का चाकू का टुकड़ा पाया गया था जो हमले के वक्त आरोपी ने इस्तमाल किया था। इसके अलावा उनके गले, गर्दन, कंधे और पीठ पर भी कई घाव आए थे।
हमले के दो दिन बाद बांद्रा से आरोपी को गिरफ्तार किया गया जो बांग्लादेशी नागरिक शरीफुल इस्लाम बताया गया है। वहीं इस पूरे मामले में आरोपी शरीफुल ने भी कोर्ट में अपनी याचिका दायर करते हुए कहा है कि उसे झूठे केस में फंसाया जा रहा है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS