सैफ पर हमले का मामला: पश्चिम बंगाल से एक महिला अरेस्ट; AIIMS के पूर्व डॉक्टर का दावा- 'एक्टर की चोटें मामूली'

Saif Ali Khan Attack case update: woman arrested from west bengal
X
सैफ अली खान पर 16 जनवरी को चाकूबाजी हुई थी।
Saif Ali Khan Attack case: सैफ अली खान पर हमले के मामले में मुंबई पुलिस ने एक महिला को पश्चिम बंगाल से अरेस्ट किया है। महिला का मामले में पकड़े गए बांग्लादेशी आरोपी शरीफुल से कनेक्शन बताया जा रहा है।

Saif Ali Khan Attack case update: अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के मामले में सियासत गर्माई हुई है। मुंबई पुलिस भी एक-एक कर पुख्ता सबूत जुटाने में पुरजोर कोशिश कर रही है। अब पुलिस ने इस मामले में पश्चिम बंगाल से एक महिला को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि एक्टर पर हमला करने वाले बांग्लादेशी आरोपी शरीफुल ने जिस मोबाईल में सिमकार्ड का इस्तेमाल किया था वो पश्चिम बंगाल की एक महिला के नाम पर था।

एक महिला की गिरफ्तारी
मुंबई पुलिस की टीम ने पश्चिम बंगाल पहुंचकर खुकुमोई जहांगीर शेख नामक उस महिला को हिरासत में लिया और उसका बयान दर्ज किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला ने पूछताछ में बताया है कि उसका फोन चोरी हो गया था। वह केस में पकड़े गए बांग्लादेशी आरोपी शरीफुल की परीचित बताई जा रही है। खबर है की आरोपी शरीफुल सिलीगुड़ी के पास भारत-बांग्लादेश सीमा बॉर्डर पार कर अवैध तरीके से भारत में घुसा था। महिला का कहना है कि जब वह कोलकाता में रहती थी जब उसका फोन खो गया था। आरोपी को महिला के नाम की रिजस्टर्ड सिम कैसे मिली, फिलहाल पुलिस इसका पता लगा रही है।

ये भी पढ़ें- बेटा रोया तो कमरे में पहुंचे सैफ: हमलावर ने करीना के सामने 6 बार मारे चाकू; एक्टर ने सुनाई हमले की आपबीती

एम्स के पूर्व डॉक्टर का दावा
वहीं 16 जनवरी को सैफ अली खान पर हुए चाकू से हमले को लेकर सियासी जमुले चल रहे हैं। महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नितेश राणे ने दावा किया था कि सैफ ड्रामा कर रहे हैं क्योंकि वह हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होते ही फिट दिख रहे थे और खुद चलकर जा रहे थे। इसी बीच अब एम्स अस्पताल के पूर्व डायरेक्टर डॉक्टर और जनरल सर्जरी के एचओडी एमसी मिश्रा ने दावा किया है कि सैफ को जो चोटें आई थीं वो बिल्कुल मामुली थीं।

उनका कहना है कि अगर सैफ की पीठ, रीढ़ की हड्डी में 2.5 इंच चाकू घुसा होता तो ऐसे में खून ज्यादा बेहता, और अधिक खून बहने से पीड़ित खुद चलकर अस्पताल जाने की हालत में नहीं हो सकता। पूर्व डॉक्टर ने ये भी कहा कि सैफ को स्किन पर चोट लगी हो सकती है जिससे उन्हें टांके आए हों, लेकिन न उनकी सर्जरी की कोई रिपोर्ट है और ना ही सिटी स्कैन या एक्स-रे। ऐसे में मामले में कुछ संशय है।

ये भी पढ़ें- Saif Attack Case: सैफ पर चाकू से हुए हमले का तीसरा टुकड़ा मिला; आरोपी ने बांद्रा झील के पास फेंका था

देर रात सैफ पर हुई थी चाकूबाजी
बता दें, 15 जनवरी की देर रात करीब ढाई बजे एक अज्ञात शख्स अभिनेता सैफ अली खान के घर में चोरी के प्रयास से घुसा था जहां उसकी एक्टर से झड़प हुई थी। आरोपी ने सैफ पर चाकू से अटैक किया था जिससे उन्हें 6 गंभीर चोटें आई थीं। देर रात करीब साढ़े तीन बजे एक्टर ऑटो रिक्शा से खुद लीलावती अस्पताल पहुंचे थे जहां उनकी 2 सर्जरी की गई थी।

डॉक्टरों के अनुसार, सैफ की रीढ़ की हड्डी में 2.5 इंच का चाकू घुसा थ जिसे सर्जरी कर निकाला गया, इसके अलावा उनकी एक अन्य सर्जरी भी हुई। 5 दिन अस्पताल में भर्ती रहने के बाद 21 जनवरी को उन्हें डिस्चार्ज मिला था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story