सैफ का हमलावर रह चुका कुश्ती खिलाड़ी: मुंबई के पब में करता था काम; पैसे चुराकर भागना चाहता था बांग्लादेश

Saif Ali Khan Attacker Accused Mohammad Shariful Islam Shehzad wanted to run Bangladesh, big update
X
16 जनवरी देर रात अभिनेता सैफ अली खान के घर पर घुसकर आरोपी ने चाकू से हमला किया था।
Saif Ali Khan Attack: अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने वाला आरोपी मोहम्मद शरीफुल अहमद शहजाद बांग्लादेशी है। उसे 5 दिन की पुलिस कस्टडी में रखा गया है। आरोपी के बारे में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।

Saif Ali Khan Attack: फिल्म अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने वाला चाकूबाज आरोपी मोहम्मद शरीफुल अहमद शहजाद को मुंबई पुलिस ने 19 जनवरी को गिरफ्तार किया। आरोपी शहजाद बांग्लादेश का रहने वाला है। उसने पुलिस की पूछताछ में अपना गुनाह कबूल किया है। अब तक पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। नई जानकारी के मुताबिक आरोपी शहजाद बांग्लादेश में जिला और नेशनल लेवल पर कुश्ती खिलाड़ी रह चुका है। वह भारत का पहचान पत्र बनवाना चाहता था और यहां वह अपना नाम बिजॉय दास बदलकर रह रहा था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह सिंतबर में मुंबई आया था और यहां के वर्ली के एक पब में काम करता था, जहां से उसे चोरी करने पर निकाला गया था। वह भारत का पहचान पत्र बनावाना चाहता था, उसके पास पैसे की कमी थी इसलिए उसने पहले चोरी का इरादा बनाया और अमीर घरों को अपने निशाने में रखा।

ये भी पढ़ें- सैफ अली खान पर हमला: आरोपी ने कबूला जुर्म, पुलिस से कहा- 'हां, मैंने ही किया है', हुए चौंकाने वाले खुलासे

सैफ के घर को किया टारगेट
इसके लिए उसने सबसे पहले बांद्रा इलाके को टारगेट में रखा क्योंकी वहां कई अमीर और नामचीन लोग रहते हैं। खबरों के मुताबिक, पूछताछ में पता चला है कि अभिनेता सैफ अली खान के घर में घुसते ही आरोपी को जब पता चला की वहां सब जाग गए हैं तो उसने चाकू से डराकर 1 करोड़ रुपए की मांग की। वह जल्द से जल्द पैसे कमाकर बांग्लादेश भागने की फिराक में था। आरोपी इससे पहले अभिनेता सलमान खान और शाहरुख खान के घर रेकी भी कर चुका है।

वहीं दूसरी ओर खबर है कि मुंबई पुलिस आरोपी शहजाद को सैफ अली खान के घर ले जाकर सीन रीक्रिएट करवाएगी। 72 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी को मुंबई पुलिस पकड़ पाई है। वहीं रविवार को कोर्ट ने आरोपी को 5 दिन पुलिस कस्टडी में रखने का आदेश सुनाया है। अभी आरोपी से और भी इंटेरोगेशन होनी बाकी है।

ये भी पढ़ें- Saif Ali Khan attack Case: सैफ अली खान मामले में बड़ा अपडेट, अदालत ने आरोपी शरीफुल को 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा

1-2 अस्पताल से डिस्चार्ज नहीं होंगे सैफ
आरोपी 16 जनवरी की देर रात अभिनेता सैफ अली खान के घर में छिपकर घुसा था। उनके छोटे बेटे जेह के कमरे घुसा आरोपी 1 करोड़ की मांग करते हुए उन्हें बंधक बनाने वाला था तभी सैफ और स्टाफ ने बीच बचाव किया जिसमें आरोपी ने एक्टर पर चाकू से हमला कर दिया। सैफ के शरीर पर 6 वार किए गए और उनकी रीढ़ की हड्डी में 2.5 चाकू का टुकड़ा घुस गया था। फिलहाल वह मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी सफल सर्जरी हुई है। एक्टर कुछ दिनों तक हॉस्पिटल में रहेंगे और 1-2 दिन बाद ही से डिस्चार्ज हों सकेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story