Saif Ali Khan attack: सैफ अली खान पर हमला करने वाला शख्स ठाणे से गिरफ्तार, मुंबई पुलिस कर रही पूछताछ

Saif Ali Khan attacker arrested in Thane Mumbai
X
सैफ अली खान पर हमला करने वाला मुख्य आरोपी मुंबई के ठाने से गिरफ्तार।
Saif Ali Khan attack:  मुंबई पुलिस ने रविवार (19 जनवरी) को महाराष्ट्र के ठाणे में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि इसी शख्स ने एक्टर सैफ अली खान पर चाकू से हमला किया था।

Saif Ali Khan attack: मुंबई पुलिस ने रविवार (19 जनवरी) को महाराष्ट्र के ठाणे में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि इसी शख्स ने एक्टर सैफ अली खान पर चाकू से हमला किया था। हमलावर की पहचान मोहम्मद अलीयान के रूप में हुई है। गिरफ्तार शख्स ने अभिनेता के घर में घुसकर अपराध करने की बात कबूल की है। आरोपी ठाणे के एक पब में काम करता था। उसे शहर के हीरानंदानी एस्टेट में मेट्रो निर्माण स्थल के पास एक श्रमिक शिविर से गिरफ्तार किया गया।

बंगाल का रहने वाला है आरोपी
मुंबई पुलिस के मुताबिक, आरोपी के कई नाम हैं, जैसे- जिनमें बिजॉय दास, विजय दास, मोहम्मद इलियास और बी.जे.। पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी पश्चिम बंगाल का रहने वाला है। आरोपी ठाणे में एक रेस्तरां में वेटर का काम करता है।

आरोपी ने कबूल किया अपना अपराध
बांद्रा पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने मिलकर कार्रवाई की और आरोपी को गिरफ्तार करने में सफल हुई। पुलिस ने उसे हिरानंदानी एस्टेट के एक कंस्ट्रक्शन साइट पर ट्रैक किया, जहां वह झाड़ियों में छिपा हुआ था। मुंबई पुलिस ने बताया है कि गिरफ्तार विजय दास उर्फ मोहम्मद आलियान ने अपना अपराध कबूल कर लिया है।

समझिए पूरा मामला...
गुरुवार (16 जनवरी) को एक अनजान व्यक्ति सैफ अली खान के मुंबई के बांद्रा स्थित घर में घुस गिया। जिसे सैफ के घर काम करने वाली बाई ने देखा और शोर मचाया। सैफ अली खान जब कमरे से बाहर आए तो शख्स ने उनसे हाथापाई शुरू कर दी और उनपर चाकू से हमला कर दिया। इस जानलेवा हमले में एक्टर सैफ अली खान बुरी तरह घायल हो गए।

सुबह करीब 3:00 बजे सैफ अपने बेटों इब्राहिम अली खान और तैमूर के साथ लीलावती अस्पताल पहुंचे। 5 घंटे की लंबी सर्जरी के बाद अभिनेता को आईसीयू में शिफ्ट किया गया। डॉक्टरों ने बताया कि एक्टर को लगातार कई बार चाकू घोंपा गया था, जिसकी वजह से सैफ के शरीर के कई हिस्सों में गहरी चोटें आईं। इतना ही नहीं, चाकू का एक टूटा हुआ हिस्सा भी सैफ के शरीर में फंसा हुआ था, जिसे सर्जरी के बाद बाहर निकाल दिया गया। अस्पताल प्रशासन के मुताबिक, सैफ अली खान की हालत में सुधार है और उन्हें आईसीयू से सामान्य कमरे में ले जाया गया है। 2.5 इंच लंबे ब्लेड को निकालने वाली सर्जरी सफल रही और सैफ फिलहाल "खतरे से बाहर" हैं, लेकिन मेडिकल स्टाफ उनकी स्थिति पर लगातार नजर रख रहा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story