Saif Ali Khan: चाकूबाजी हमले के बाद सैफ अली खान ने कतर में खरीदा नया घर, बोले- 'यह बहुत सुरक्षित है'

Saif Ali Khan buys a new home in Qatar after a knife attack in Mumbai, says its very safe 
X
सैफ अली खान ने कतर में खरीदा नया घर
Saif Ali Khan: हाल ही में अभिनेता सैफ अली खान ने कतर के दोहा में एक लग्जरी घर खरीदा है। इस बात का खुलासा उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान किया और इस जगह को सुरक्षित बताया।

Saif Ali Khan: अभिनेता सैफ अली खान अपनी अपकमिंग फिल्म 'ज्वेल थीफ: द हीस्ट बिगिन्स' के चलते सुर्खियों में बने हुए हैं। अब अभिनेता ने हाल ही में कतर की राजधानी दोहा में एक लग्जरी घर खरीदा है, जिसका नाम है- द रेजिडेन्सेज एट द सेंट रेगिस मार्सा अरेबिया आइलैंड। उनका यह घर दोहा के द पर्ल में स्थित है।

अभिनेता ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस संपत्ति के बारे में बात करते हुए कहा, "मुझे लगता है कि यह छुट्टियों के लिए घर या दूसरे घर के लिए परफेक्ट प्लेस है। यह जगह न केवल बेहद सुंदर है, बल्कि भारत से नजदीक और बेहद सुरक्षित भी है। मुझे यहां रहना काफी सुकूनदायक लगा और यही वजह है कि मैंने यहां घर लेने का फैसला किया।"

उन्होंने आगे कहा, "यह एक ऐसा द्वीप है जो गोपनीयता, सुंदरता और आराम को एक साथ पेश करता है। जब मैं पहली बार यहां आया था, तो लगा कि ये वही जगह है जिसकी मुझे और मेरे परिवार को ज़रूरत थी। सैफ ने कहा कि बच्चों तैमूर और जहांगीर के साथ फैमिली वेकेशन के लिए यह जगह एकदम परफेक्ट है। यहां की शांति, खुला वातावरण और सुरक्षित माहौल बच्चों के विकास के लिए भी अच्छा है।

बता दें कि सैफ अली खान के पास पहले से ही भारत और विदेश में कई संपत्तियां हैं। मुंबई के बांद्रा में उनका एक आलीशान अपार्टमेंट है जहां वह अपनी पत्नी करीना कपूर और बच्चों के साथ रहते हैं। इसके अलावा उनके पास हरियाणा का पटौदी पैलेस, लंदन और स्विट्ज़रलैंड के गस्ताद में भी प्रॉपर्टी है।

तीन महीने पहले हुआ था जानलेवा हमला
दरअसल 16 जनवरी को अभिनेता के मुंबई स्थित उनके बांद्रा अपार्टमेंट में एक शख्स ने घुसपैठ की थी। जिसके चलते अभिनेता चाकू से घायल हो गए थे और उनकी पीठ और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें भी आई थीं। इस घटना के बाद से सैफ अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर पहले से कहीं ज्यादा सतर्क हो गए हैं।

ये भी पढ़ें- सैफ अली खान पर हमले की रात क्या-क्या हुआ? करीना कपूर ने उठाया था बड़ा कदम... चार्जशीट में हुए नए खुलासे

फिल्म 'ज्वेल थीफ' में आएंगे नजर
सैफ की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'ज्वेल थीफ: द हीस्ट बिगिन्स' 25 अप्रैल से नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है। फिल्म में सैफ के साथ जयदीप अहलावत, कुणाल कपूर और निकिता दत्ता भी नजर आएंगे। कुकी गुलाटी और रॉबी ग्रेवाल द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सैफ एक हाई-प्रोफाइल चोर की भूमिका निभा रहे हैं।

(काजल सोम)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story