Saif Ali Khan Attacked: सैफ अली खान पर हमले के वक्त कहां थीं पत्नी करीना कपूर? जानें एक्ट्रेस का पहला बयान

Saif Ali Khan House Robbery: Kareena kapoor out for party during attack on his husband
X
सैफ अली खान पर अनजान शख्स ने हमला किया।
Saif Ali Khan Attacked: मशहूर बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमला हो गया। देर रात उनके घर में चोर ने घुसकर एक्टर पर कई बार वार किए। हमले के वक्त उनकी पत्नी कहां थीं इसपर सवाल उठ रहे हैं।

Saif Ali Khan Attacked: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर अनजान शख्स ने चाकू से हमला कर दिया जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। हमला बीती देर रात हुई। सैफ के घर में बुधवार देर रात करीब 2:30 बजे चोर घुस गया था और उसने एक्टर पर चाकू से एक के बाद एक 6 वार किए। फिलहाल एक्टर की अस्पताल में सर्जरी चल रही है। ऐसी दुर्घटना के वक्त सैफ की पत्नी करीना कपूर कहां थीं, इसको लेकर कई सवाल उठ रहे हैं।

अभिनेत्री करीना कपूर ने बीती रात सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थीं जिसमें वह अपने करीबी दोस्तों के साथ पार्टी कर रही थीं। उन्होंने बीती रात इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह बहन करिश्मा कपूर, अभिनेत्री सोनम कपूर और रिया कपूर के साथ डिनर पार्टी में शामिल थीं। वहीं अब लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जानकारी सामने आई है कि जिस वक्त सैफ पर हमला हुआ था तब करीना अपने घर पर ही मैजूद थीं। उनके दोनों बच्चे भी घर में थे और सभी घरवाले डरे हुए थे।

ये भी पढ़ें- सैफ अली खान पर हमला: अज्ञात शख्स ने घर में घुसकर 6 बार चाकू मारा, एक्टर लीलावती अस्पताल में भर्ती

undefined
Kareena Kapoor Instagram Story

वहीं अभिनेता की इस वक्त लीलावती अस्पताल में सर्जरी चल रही है। इस हमले के बाद अभिनेत्री करीना कपूर की ओर से पहला आधिकारिक बयान सामने आया है। एक्ट्रेस की टीम ने ऑफिशियल स्टेटमेंट में कहा- 'कल रात सैफ अली खान और करीना कपूर खान के आवास पर चोरी की घटना हुई। सैफ के हाथ में चोट लगी है जिसके कारण फिलहाल वह अस्पताल में एडमिट हैं और सर्जरी से से गुजर रहे हैं। परिवार के बाकी सदस्य ठीक हैं। हम मीडिया और प्रशंसकों से अनुरोध करते हैं कि वे धैर्य बनाए रखें और पहले से कोई अटकलें न लगाएं क्योंकि पुलिस पहले से ही अपनी उचित जांच कर रही है। आपकी चिंता के लिए आप सभी को धन्यवाद।'

खबरों की मानें तो घटना के वक्त सैफ अली खान और उनका परिवार सो रहा था। एक अनजान शख्स ने कथित तौर पर उनके मुंबई स्थित घर में घुस कर वारदात करी तभी मेड के साथ उसकी झड़प हुई। बीचबचाव में सैफ पहुंचे तभी घुसपैठिए ने एक्टर पर कई बार चाकू से वार कर दिया। उनपर 6 बार वार के निशान आए हैं जिनमें से दो हरे घाव हैं। रात करीब 3:30 बजे अभिनेता को लीलावती अस्पताल ले जाया गया।

अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि एक्टर को एक गहरी चोट आई है और 10 टांके लगे हैं। हालांकि वह खतरे से बिल्कुल बाहर हैं। सैफ के बेटे और बेटी सारा अली खान व इब्राहिम गुरुवार सुबह अपने पिता को देखने अस्पताल पहुंचे।
फिलहाल इस हाई प्रोफाइल मामले में मुंबई पुलिस कड़ी जांच कर रही है। फॉरेंसिक टीम भी उनके घर पहुंचकर जरूरी तथ्य जुटा रही है। इतनी टाइट सिक्योरिटी में रहने के बावजूद ये हमला वाकई किसी अनजान ने घुसकर किया या इसके पीछे किसी और का हाथ है, फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story