Saif Stabbing Case: आधी रात को जान बचाने वाले ऑटो ड्राइवर से मिले सैफ अली खान, शर्मिला टैगोर ने जताया आभार

Saif Ali Khan Attack: 16 जनवरी को अभिनेता सैफ अली खान पर हमला होने के बाद घायल अवस्था में जिस ऑटो रिक्शॉ ड्राइवर ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया था, उससे एक्टर ने मुलाकात की है। इसकी तस्वीरें वायरल हैं।;

Update: 2025-01-22 12:31 GMT
Saif Ali Khan meets auto driver who saved rushed him to hospital after stabbing incident
16 जनवरी को सैफ अली खान पर हमला होने के बाद ऑटो ड्राइवर ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया था।
  • whatsapp icon

Saif Ali Khan Met Auto Driver: एक्टर सैफ अली खान 6 दिनों तक मुंबई के लीलावती अस्पताल में एडमिट होने के बाद मंगलवार को डिस्चार्ज हुए। उनकी सेहत अब बेहतर है। वहीं डिस्चार्ज होने से पहले उन्होंने उस ऑटो ड्राइवर से मुलाकात की जो उन्हें हमले में बुरी तरह घायल होने के बाद आधी रात को अस्पताल लेकर गया था।

सैफ ने कथित तौर पर मंगलवार को लीलावती अस्पताल में ऑटो रिक्शॉ ड्राइवर भजन सिंह राणा से मुलाकात करते हुए उसका धन्यवाद जताया। इसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं। कहा जा रहा है कि इस मुलाकात के वक्त शर्मिला टैगोर भी मौजूद थीं और उन्होंने भी बेटे की जान बचाने के लिए ड्राइवर का आभार जताया है।

ये भी पढ़ें- Saif Ali Khan Stabbed: अस्पताल से 5 दिन बाद डिस्चार्ज हुए सैफ अली खान, दूसरे घर में शिफ्ट होंगे एक्टर

अस्पताल में ऑटो ड्राइवर से मिले सैफ
सामने आई तस्वीरों में सैफ अली खान सफेद शर्ट और डेनिम पहने हॉस्पिटल रूम में अपने बेड के पास दिख रहे हैं। ऑटो ड्राइव भजन सिंह के साथ मिलते हुए एक्टर ने हाथ मिलाया और मुस्कुराते हुए तस्वीरें खिचवाईं। एक अन्य फोटो में सैफ और ऑटो ड्राइव को एक साथ बिस्तर पर बैठे देखा जा सकता है। आधी रात में एक्टर की जान बचाने पर उनकी मां शर्मिला टैगोर ने भजन सिंह का धन्यवाद भी जताया।

ये भी पढ़ें- Saif Attack Case: बीमार थी मां, छिन गई नौकरी, फिर बनाया चोरी का प्लान; सैफ के हमलावर के सनसनीखेज खुलासे

आधी रात को ऑटो ड्राइवर ने की थी सैफ की मदद
15 जनवरी की देर रात एक्टर सैफ अली खान के घर में एक आरोपी चोरी की मंशा से घुसा था जिससे बीच-बचाव के दौरान आरोपी ने एक्टर पर चाकू से हमला कर दिया था। सैफ को शरीर पर 6 गंभीर घाव आए थे। 16 जनवरी की देर रात करीब 3:30 बजे एक्टर को आनन-फानन में ऑटो रिक्शा से लीलावती अस्पताल ले जाया गया था। एक्टर जिस ऑटो में बैठे थे वह भजन सिंह राणा का था। सौफ अपने बेटे तैमूर और एक हाउस स्टाफ के साथ हॉस्पिटल गए थे।

इससे पहले ऑटो ड्राइवर भजन सिंह ने एक मीडिया से बातचीत में कहा था कि उस रात उन्हें नहीं पता था कि उनकी ऑटो में फिल्म स्टार सैफ अली खान बैठे हैं। उसने केवल एक घायल शख्स समझकर उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया था और सफर का किराया भी नहीं लिया था। 


 

Similar News