'हम तलाकशुदा नहीं, मुझे Ex वाइफ न कहें': AR Rahman के अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद पत्नी सायरा बानो का बयान

Saira Banu requests not to be called AR Rahman ex wife because they are not divorced
X
एआर रहमान ने नवंबर 2024 में पत्नी सायरा बानो से तलाक का ऐलान किया था।
AR Rahman: सिंगर एआर रहमान की रविवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। हालांकि कुछ देर बाद उन्हें डिस्चार्ज मिल गया था। इसपर उनकी पूर्व पत्नी सायरा बानो का रिएक्शन आया है।

AR Rahman: मशहूर म्यूजिशियन और सिंगर एआर रहमान को रविवार की सुबह अचानक तबीयत बिगड़ने के कारण चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पहले उनके सीने में दर्द की शिकायत थी लेकिन डॉक्टरों के चेकअप के बाद उन्हें डिहाइड्रेशन बताया गया जिसके बाद उन्हें डिस्चार्ज भी कर दिया गया।

इसी बीच सिंगर के परिवार ने ऑफिशियल जानकारी देते हुए बताया कि रहमान की तबीयत अब ठीक है। वहीं सिंगर की पत्नी सायरा बानो का भी रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने खुद को अब भी रहमान की आधिकारिक पत्नी करार देते हुए लोगों से अपील की कि उन्हें एआर रहमान की एक्स वाइफ ना बुलाएं।

सायरा बानो ने एआर रहमान के लिए की दुआ
संगीतकार एआर रहमान की पत्नी सायरा बानो ने कहा, "मैं उनके (एआर रहमान) जल्द स्वस्थ होने की कामना करती हूं। मुझे खबर मिली है कि उन्हें सीने में दर्द हुआ है और उनकी एंजियोप्लास्टी की गई है। अल्लाह की दुआ से अब वह ठीक हैं। मैं यह भी कहना चाहूंगी कि हमने आधिकारिक रूप से तलाक नहीं लिया है, और हम अभी भी पति-पत्नी हैं। हम सिर्फ इसलिए अलग हुए हैं क्योंकि पिछले कुछ सालों से मेरी तबीयत ठीक नहीं थी और मैं उन्हें तनाव में नहीं डालना चाहती थी। मैं सभी से अनुरोध करती हूं कि मुझे उनकी पूर्व पत्नी न कहें।" ये बयान सायरा की वकील वंदना शाह द्वारा जारी किया गया है।

ये भी पढ़ें- AR Rahman Divorce: 'मैं उनसे बहुत प्यार करती हूं', सायरा बानो ने एआर रहमान संग तलाक की असल वजह का किया खुलासा

शादी के 29 साल बाद हुआ तलाक
बता दें, 20 नवंबर 2024 को सिंगर एआर रहमान ने एक्स पर आधिकारिक तौर पर अपनी पत्नी सायरा बानो से तलाक का अनाउंसमेंट किया था। इस खबर से हर कोई सकते में थे। सायरा की वकील वंदना शाह ने कपल के तलाक की जानकारी दी थी। बता दें, रहमान और सायरा ने 1995 में अरेंज मैरिज की थी। इस शादी से उनके तीन बच्चे हैं जिनके नाम- रहीमा, खदीजा और अमीन हैं। वहीं सायरा का कहना है कि उनका रहमान से आधिकारिक तौर पर तलाक नहीं हुआ है, इसलिए वह अब भी आधिकारिक तौर पर उनकी पत्नी हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story