Logo
Sajid Khan: डायरेक्टर साजिद खान ने खुलासा किया है कि पिछले 6 साल में वह कई बार खुद को खत्म करने के बारे में सोचते थे। मीटू मूवमेंट के चलते साजिद पर कई महिलाओं ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे।

Sajid Khan On Metoo allegations: अपनी सुपरहिट फ्रैंचाइजी फिल्म 'हाउसफुल' बनाने वाले मशहूर फिल्ममेकर साजिद खान का नाम तब तेजी से सुर्खियों में आया था जब साल 2018 में उनपर मीटू मूवमेंट के तहत कई गंभीर आरोप लगे थे। कई मॉडल्स और एक्ट्रेसेस ने उनपर सेक्शुअल हैरेसमेंट के आरोप लगाए थे। इसके चलते लंबे समय तक साजिद खान ग्लैमर वर्ल्ड से गायब रहे। अब हाल ही में उन्होंने पिछले 6 सालों में खुद पर बीते हालातों का खुलासा किया है। उन्होंने बताया किया कि वह मानसिक और शारीरिक रूप से इतना परेशान हो गए थे कि कई बार उन्हें खुद को खत्म करने के खयाल भी आए। 

मीटू के चलते ग्लैमर वर्ल्ड से दूर हुए साजिद खान
54 साल के साजिद खान जब साल 2018 में हाउसफुल 4 बना रहे थे, उस दौरान कई महिलाओं ने उनपर यौन उत्पीड़न और हैरासमेंट के आरोप लगाए थे। 6 साल तक वह इंडस्ट्री से दूर रहे। आखिरी बार उन्हें 2022 में बिग बॉस 16 में देखा गया था जहां उन्होंने अपने हालातों का खुलासा भी किया था। अब उन्होंने खुलकर बताया है कि जब वह मीटू आरोपों से जूझ रहे थे तब उन्हें अपना घर बेचना बड़ा और किराए के मकान में रहना पड़ा क्योंकि उनके सारे पैसे खत्म हो गए थे।

ये भी पढ़ें- #MeToo: तनुश्री दत्ता को 6 साल से नहीं मिला काम, मीटू आरोपियों संग ठुकराई फिल्म तो हुआ ये हाल

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sajid Khan (@aslisajidkhan)

'खुद को खत्म करने का सोचा'
एक इंटरव्यू में साजिद खान ने कहा- "पिछले 6 सालों में मैंने कई बार अपनी जिंदगी खत्म करने के बारे में सोचा।' यह बेहद बुरा दौर रहा, मैं अपने काम से दूर हो गया था.. मेरे पास काम नहीं था।

इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन (आईएफटीडीए) से मंजूरी मिलने के बावजूद ये दौर देख रहा हूं। मैं अपने पैरों पर वापस खड़ा होने की कोशिश कर रहा हूं। कमाई न होने के कारण मुझे अपना घर बेचना पड़ा और किराए के फ्लैट में रहना पड़ा। जब आपके पास काम मिलना बंद हो जाता है तो आपकी जिंदगी पर सवाल उठाने शुरू हो जाते हैं। अब मैं नर्म बन गया हूं और जीवित रहने के लिए बस काम करना चाहता हूं।"

ये भी पढ़ें- Watch: दिलजीत दोसांझ के गाना गाते ही खुद को रोक नहीं पाए PM मोदी; टेबल पर बजाई धुन, नए साल पर की मुलाकात

साजिद ने आगे कहा कि वो हर परिस्थिति में चुप रहने को सही ऑप्शन समझते हैं और इसलिए उन्होंने उस दौरान अपने उपर लगे आरोपों पर खुलकर बात नहीं की थी। साजिद खान ने हाउसफुल सीरीज, हे बेबी (2007), हमशकल्स (2014) जैसी फिल्में बनाई हैं। 

5379487