Cinema: जिस फिल्म को पूरी इंडस्ट्री ने किया था मना उसे सलमान खान ने सिर्फ 1 रुपए में किया, मिला था HIV पेशेंट का रोल

Phir Milenge Movie Salman Khan
X
Phir Milenge Movie
Salman Khan Movie: अभिनेता सलमान खान ने एक फिल्म के लिए सिर्फ 1 रुपए की फीस चार्ज की थी। इस फिल्म में वह एचआईवी पॉजिटिव पेशेंट के रोल में थे। अब प्रोड्यूसर ने इस बारे में बात की है।

Salman Khan Movie: बॉलीवुड इंडस्ट्री में दरियादिल एक्टर की बात की जाए तो सलमान खान का नाम सबसे पहले लिया जाता है। उन्होंने कई प्रोड्यूसर्स-डायरेक्टर्स के साथ ऐसी फिल्में की हैं जिसमें उन्होंने कम फीस चार्ज की है। इन्ही में से एक फिल्म है फिर मिलेंगे जो साल 2004 में रिलीज हुई थी।

सलमान खान ने इस फिल्म के लिए केवल 1 रुपए चार्ज किए थे। इस फिल्म में सलमान खान को एचआईवी पेशेंट का रोल मिला था। फिल्म के आखिर में इस कैरेक्टर की मौत हो गई थी। अब फिल्म के प्रोड्यूसर शैलेंद्र सिंह ने इस फिल्म के बारे में बात की है।

Phir Milenge

'फिर मिलेंगे' में सलमान ने निभाई थी भूमिका
प्रोड्यूसर शैलेंद्र सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह सलमान खान के लिए फिर मिलेंगे फिल्म को लेकर बात कर रहे हैं और उन्होंने बताया है कि वह सिर्फ 1 रुपए के लिए क्यों राजी हुआ थे। उन्होंने कहा- "सलमान खान ने मेरी एक फिल्म के लिए 1 रुपए चार्ज किया और क्लाईमैक्स में वो मर जाता है।' उन्होंने आगे बताया कि हिंदुस्तान के लोगों को AIDS के प्रति जागरूकता फैलाने और खासकर यूथ के बीच जागरुकता फैलाने के लिए ये फिल्म बनाई गई थी।"

हर एक्टर ने किया था रोल रिजेक्ट
उन्होंने कहा- "जैसा कि सिनेमा समाज का आईना है और हर भारतीय की धड़कन है। उस समय से लेकर आज तक सलमान खान बॉलीवुड में सबसे बड़े यूथ आइकन रहे हैं... पर कल्पना कीजिए कि एड्स के मुद्दे पर आधारित फिल्म करने के लिए सलमान खान को कैसे राजी किया होगा, जबकि वह भारत के रैम्बो, टर्मिनेटर और सुपरमैन हैं।"

शैलेंद्र ने आगे कहा- "फिल्म के लीड एक्टर को HIV एड्स हो जाता है और आखिर में उसकी मौत होती है। पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री ने इस रोल के लिए मना कर दिया था। उस दिन मैंने सलमान को कॉल किया। फिल्म के आखिर में उनकी मौत दिखाई गई जो उनके फैंस के लिए वाकई शॉकिंग और दुखदाई था, लेकिन लोगों के बीच इस फिल्म का संदेश पहुंच गया।"

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story