Salman Khan: लॉरेंस की धमकी देकर सलमान खान की शूटिंग सेट पर घुसा अनजान शख्स, बोला- 'बिश्नोई को बोलूं क्या'

Salman Khan News: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से मिल रही धमकियों के बीच अभिनेता सलमान खान की सुरक्षा तेजी से बढ़ा दी गई है। इन दिनों 'बिग बॉस 18' और अपकमिंग फिल्म 'सिकंदर' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसी बीच एक अनजान शख्स उनसे मिलने के लिए शूटिंग सेट पर घुस गया। उसने अभिनेता से मिलने के लिए लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर धमकी भी दी। जब सिक्योरिटी ने उसे अंदर जाने से मना किया तो शख्स ने कहा- 'बिश्नोई को बोलूं क्या'। सुरक्षा के मद्देनजर शख्स को पुलिस के हवाले किया गया जहां हिरासत में लेकर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
पुलिस ने हिरासत में लिया
मामला 4 दिसंबर को दादर वेस्ट में सलमान खान की फिल्म की शूटिंग लोकेशन का बताया जा रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, वह शख्स खुद को सलमान का फैन बता रहा था और शूटिंग देखना चाहता था। जब सुरक्षाकर्मियों ने उसे ऐसा नहीं करने दिया तो गुस्से में आकर शख्स ने लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर धमकी दी। बाद में गार्ड्स ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। शख्स मुंबई का रहने वाला बताया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- सलमान खान को फिर मिली धमकी: लॉरेंस गैंग ने गाने को लेकर धमकाया, कहा- सॉन्ग राइटर को अंजाम भुगतना होगा
लॉरेंस बिश्नोई से मिल रही धमकियां
बता दें, जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पिछले कई महीनों से अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी देता आ रहा है। गैंगस्टर का कहना है कि वह काले हिरण के शिकार का बदला लेने के लिए सुपरस्टार को मारना चाहता है। सलमान खान पर आरोप है कि उन्होंने ने 1998 में राजस्थान में सूरज बड़जात्या की फिल्म हम साथ-साथ हैं की शूटिंग के दौरान काले हिरण का कथित तौर पर शिकार किया था जिसे बिश्नोई समाज पूजता है।
ये भी पढ़ें- मैं लॉरेंस का भाई बोल रहा हूं..: Salman Khan को धमकी देने वाला कर्नाटक से गिरफ्तार; रखी थी 5 करोड़ रुपये की मांग
इसी साल 14 अप्रैल को अभिनेता के बांद्रा स्थित घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर कुछ संदिग्धों ने हवाई फायरिंग की थी जो उनके घर की बालकनी पर लगी थी। इस मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। वहीं 12 अक्टूबर को मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दिकी की मौत ती वजह भी बिश्नोई गैंग द्वारा बताई गई है। सिद्दिकी सलमान के करीबी दोस्त थे। इस हादसे के बाद कई बार सलमान खान को हत्या की धमकियां मिल चुकी हैं।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS