सलमान खान को फिर मिली धमकी: लॉरेंस गैंग ने गाने को लेकर धमकाया, कहा- सॉन्ग राइटर को अंजाम भुगतना होगा

Salman Khan
X
पुलिस का दावा: सलमान को मारने के लिए बिश्नोई गैंग ने दी थी 25 लाख की सुपारी; सभी शूटर्स थे नाबालिग।
सलमान खान को फिर से धमकी मिली है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल रूम में फोन कर धमकी दी गई। वर्ली पुलिस ने मामला दर्ज किया।

Salman Khan Fresh Death Threat: बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता सलमान खान को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी गुरुवार को मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल रूम में लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से भेजी गई। धमकी का कारण एक गाना बताया जा रहा है, जिसमें कथित तौर पर सलमान और बिश्नोई का जिक्र किया गया है। धमकी में कहा गया कि गाने के गीतकार को जल्द ही अंजाम भुगतना पड़ेगा। इस धमकी के बाद मुंबई पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है। इसके साथ ही सलमान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

सॉन्ग राइटर को धमकाया
लॉरेंस बिश्नोई गैंग द्वारा दी गई धमकी में खास तौर पर सॉन्ग राइटर को टारगेट किया गया है। धमकाने वाले ने कहा कि सॉन्ग राइटर को एक महीने के अंदर नतीजा भुगतना होगा। वह अब गाने नहीं लिख पाएगा। इस धमकी ने बाद एक फिर से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में हलचल मचा दी है। सलमान खान को चुनौती देते हुए गैंग ने यह भी कहा कि अगर उनमें हिम्मत है, तो सॉन्ग राइट को बचा ले। मुंबई पुलिस अब धमकाने वाले की तलाश में जुट गई है।

धमकियों का सिलसिला जारी
यह पहली बार नहीं है जब सलमान खान को इस तरह की धमकी मिली है। इससे पहले भी लॉरेंस बिश्नोई और उसके साथियों ने सलमान को 1998 के काले हिरण शिकार मामले के चलते कई बार निशाना बनाया है। बिश्नोई गैंग का मानना है कि सलमान ने उस मामले में गलत किया है। इन धमकियों के चलते सलमान की सुरक्षा में अक्सर इजाफा करना पड़ता है। इस बार गाने को लेकर मिली धमकी ने मुंबई पुलिस के लिए नई चुनौती खड़ी कर दी है।

शाहरुख खान को भी मिली धमकी
इसी बीच, मुंबई पुलिस अभिनेता शाहरुख खान से जुड़े एक अन्य धमकी मामले की जांच भी कर रही है। हाल ही में बांद्रा पुलिस को 50 लाख रुपये की फिरौती और जान से मारने की धमकी का कॉल मिला, जिसे रायपुर के वकील फैजान खान के फोन से किया गया था। फैजान ने दावा किया कि उनका फोन 2 नवंबर को चोरी हो गया था। पुलिस अब दोनों मामलों में कड़ी जांच कर रही है ताकि इस धमकी देने वाले गिरोह का पता लगाया जा सके।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story