WATCH: बच्चे ने छुए सलमान खान के पैर, तो एक्टर ने दिया ऐसा रिएक्शन, गद-गद हुए फैंस

Salman Khan hugs a young fan after he touches his feet on Stage, Viral Video
X
Salman Khan
एक वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें एक छोटा बच्चा एक इवेंट में दबंग खान सलमान खान के पैर छू रह है। बच्चे का स्नेह देख सलमान भी उसे उठाकर गले लगा लेते हैं।

Salman Khan Viral Video: अभिनेता सलमान खान दबंग अंदाज के अलावा अपनी दरियादिली के लिए भी काफी पसंद किए जाते हैं। हाल ही में वह मुंबई पुलिस के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे जहां उन्होंने कई हस्तियों और फैंस से मुलाकात की। इस दौरान अभिनेता का एक छोटे फैन को ग्रीट करने का अंदाज लोगों को बेहद पसंद आया।

एक पैपराज़ी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में सलमान का छोटा फैन उनसे मिलने जैसे ही स्टेज पर पहुंचता है, वह उनके पैर छूकर आशीर्वाद लेने लगता है। इस दौरान अभिनेता भी उसे गले लगाते दिख रहे हैं।

ये भी पढ़ें- Shocking News: वनराज शाह ने अचानक छोड़ा अनुपमा, सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर बताई वजह

इवेंट में सलमान खान की दरियादिली
सेलेब्रिटी पैपराजी वरिंदर चावला ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छोटा बच्चा स्टेज पर जाकर सबसे पहले दबंग खान से मिलने पहुंचा है और उन्हें पेंटिंग दिखाता है, जिस पर भाईजान अपना ऑटोग्राफ देते हैं। इसके बाद बच्चा जाने से पहले सलमान खान के पैर छूतकर आशीर्वाद लेता है... ऐसे में भाईजान उसे पैर पड़ने से रोकते हुए उठाते हैं कसकर गले लगा लेते हैं।

भाईजान का ऐसा इस रिएक्शन फैंस को बहुत पसंद आया है। यूजर्स सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- 'प्रेरणादायक!' दूसरे ने लिखा- 'सलमान बच्चों को बहुत प्यार करते हैं, ये साफ देखा जा सकता है'। अन्य ने लिखा- 'सलमान दुनिया के सबसे बेहतरीन इंसान हैं'। बता दें, 28 अगस्त को मुंबई पुलिस और मुंबई नगर निगम व छात्र संसद के साथ के दिव्जय फाउंडेशन का कार्यक्रम का आयोजन हुआ था जिसमें सलमान खान शामिल हुए थे।

ये भी पढ़ें- South Film Actor: हीरो हो तो ऐसा, जूनियर एनटीआर के जीवन के किस्से

सलमान खान का वर्क फ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म सिकंदर की शूटिग कर रहे हैं। ये फिल्म अगले साल यानी 2025 को ईद के मौके पर रिलीज होगी। उनके साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में होंगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story