Kick 2 Announcement: सलमान खान की 'किक 2' का ऐलान! सेट से सामने आई एक्टर की लेटेस्ट Photo

Salman Khan Kick 2 Announcement: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की आगामी फिल्म 'सिकंदर' को लेकर पहले ही काफी बज़ बना हुआ है। इसी बीच एक्टर की एक और बड़ी फिल्म का ऐलान हो गया है। एक बार फिर सलमान खान डेविल बनकर दर्शकों की एक्साइटमेंट बढ़ाने आ रहे हैं क्योंकि उन्होंने किक का सीक्वल 'किक 2' साइन कर ली है।
जी हां, फिल्ममेकर साजिद नाडियाडवाला ने 'किक' के दूसरे पार्ट का ऐलान कर दिया है जिसका नाम 'किक 2' होगा। उन्होंने 'किक 2' का अनाउसमेंट करते हुए सेट से सलमान खान की एक लेटेस्ट फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है। इस तस्वीर में डेविल सलमान खान की बैक प्रोफाइल की फोटो है। तस्वीर ब्लैक एंड वाइट है और सलमान 'सिकंदर' के सेट के बाहर खड़े हैं।
साजिद नाडियाडवाला ने इंस्टाग्राम पर 4 अक्टूबर को किक 2 का ऐलान करते हुए सलमान खान की ये तस्वीर पोस्ट की है। फोटो में सलमान खान ब्लैक कलर की सैंडो पहने अपने फुल स्वैग में खड़े दिख रहे हैं। उन्होंने इसके साथ कैप्शन में लिखा- "ये किक 2 से एक बेहतरीन फोटोशूट है सिकंदर...।" वहीं फिल्म एनालिस्ट और क्रिटिक तरण आदर्श ने भी किक 2 की अनाउसमेंट की है।
'किक' ने की थी जबरदस्त कमाई
बताते चले, किक साल 2014 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में सलमान खान और जैकलीन फर्नांडिज़ मुख्य भूमिका में थे। इस फिल्म का निर्देशन और निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने ही किया था। इस फिल्म ने उस साल में कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़े थे। इंडियन बॉक्स ऑफिस पर किक ने 231 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था और वर्ल्डवाइड 3887 करोड़ के जादुई आंकड़े छुए थे।
वहीं अब किक 2 का निर्देशन भी साजिद नाडियावाला ही कर रहे हैं। वहीं साजिद ने इस साल ईद के मौके पर अपनी फिल्म सिकंदर का ऐलान किया था जिसमें सलमान खान और रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में होंगे। ये फिल्म 2025 की ईद पर रिलोज होगी। इसी बीच अब किक 2 की अनाउंसमेंट ने एक बार फिर सुर्खियां बटोरी हैं।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS