Sikandar New Song: 'सिकंदर नाचे' का टीज़र आउट, रश्मिका संग ठुमके लगाएंगे सलमान, जानें कब रिलीज़ होगा गाना

Sikandar New Song: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' के एक और गाने का टीजर रिलीज़ हो चुका है, जिसमें सलमान खान रश्मिका मंदाना के साथ अपनी जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस देते नजर आएंगे। 'सिकंदर नाचे' से पहले फिल्म के दो गाने 'जोहरा जबीं' और 'बम बम भोले' रिलीज़ हो चुके हैं, जिन्हें दर्शकों ने काफी पसंद किया।
सोमवार, 17 फरवरी को फिल्म के गाने का टीज़र जी म्यूजिक कंपनी के यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया। जिसमें सलमान खान काले कपड़ों में शानदार लुक में दिखाई दिए, तो वहीं रश्मिका मंदाना सफेद और गोल्डन ड्रेस में दिखाई दीं। गाने के टीज़र की शुरुआत में सलमान खान के हाथ में काला दुपट्टा लिए जबरदस्त एंट्री दिखाई गई।
कब रिलीज़ होगा गाना?
ए. आर. मुरुगादॉस के निर्देशन में बनी इस फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने किया है। वहीं फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने अपने इंस्टाग्राम पर गाने का टीज़र शेयर कर इसकी जानकारी दी। इसके साथ ही साजिद ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि इस बार जश्न सिकंदर की तरफ से है! नाचना तो बनता है। 'सिकंदर नाचे' - गाना कल रिलीज़ होगा।
ये भी पढ़ें- Reveals: 'किक' में सलमान खान के असिस्टेंट से भिड़ गए थे सौरभ शुक्ला, फिर एक्टर ने यूं सुलझाया था मसला
फिल्म कब होगी रिलीज़?
यह फिल्म साल 2025 की ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। फिल्म में सलमान खान के अलावा रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, सत्यराज और प्रतीक बब्बर भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS