Logo
Sikandar Trailer: 'सिकंदर' का जबरदस्त ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फिल्म में सलमान खान का स्वैग सिनेमाघरों में सीटीयों से गूंजने वाला है। वहीं रश्मिका के साथ उनकी केमेस्ट्री ट्रेलर में मजेदार लग रही है।

Sikandar Trailer: इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सिकंदर' सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। ईद के मौके पर सलमान खान अपने चाहनेवालों को ईदी देने आ रहे हैं। इससे पहले सिकंदर का धमाकेदार ट्रेलर रिलज हो गया है। फिल्म में जबरदस्त एक्शन और डायलॉग हैं और साथ ही सलमान का स्वैग जो फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है। 23 मार्च को रिलीज हुआ सिकंदर का टीजर दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है। सलमान के पुराने दबंग अंदाज को  फैंस तालियां और सीटीयां बजाने से पीछे नहीं होने वाले।

फिल्म का ट्रेलर 3 मिनट 37 सेकेंड का है। शुरुआत सलमान खान के वॉन्टेड पोस्टर से होती है जिसे महाराष्ट्र पुलिस ढूंढ रही है। राजकोट का राजा बनकर सिकंदर एक-एक कर दुश्मनों की छुट्टी छुड़ाता है। सलमान खान का रश्मिका मंदाना के साथ लव एंगल और दंबग स्वैग का मिश्रण बेहद जबरदस्त है। रोबिन हुड बनकर सिकंदर की नेकी लोगों का दिल जीत लेती है, लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आथा है जब मेन खलनायक की एंट्री होती है। 

कुल मिलाकार 'सिकंदर' का ट्रेलर सलमान खान की पिछली फिल्म 'किक', 'वॉन्टेड' और 'दबंग' जैसी फिल्मों का मिश्रण है। हालांकि कहानी नई और यूनिक होने की उम्मीद है। अब तक इस फिल्म के ट्रेलर को यूट्यूब पर 6 करोड़ से भी अधिक लोगों ने देखा है। सोशल मीडिया पर 'सिकंदर' की धूम मची हुई है क्योंकि ट्रेलर देखने के बाद सलमान के फैंस की खुशी दोगुनी हो गई है। 

ये भी पढ़ें- Sikandar Release Date: बुक कर लें थिएटर की टिकट, इस दिन आ रही सलमान खान और रश्मिका मंदाना की सिकंदर 

ईद पर होगी रिलीज
फिल्म का बजट 200 करोड़ बताया जा रहा है। एक साल के गैप के बाद सलमान खान अपनी फिल्म लेकर आ रहे हैं। उनकी पिछली रिलीज 'किसी का भाई किसी की जान' (2023) से फैंस मायूस थे लेकि सिकंदर से एक बार फिर उनकी उम्मीदें बढ़ गई हैं। 'सिकंदर' में पहली बार उनके साथ साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना की जोड़ी जमी है जो स्क्रीन पर कुछ यूनिक अंदाज लेकर आएंगे। फिल्म का निर्देशन 'गजनी' बनाने वाले साउथ डायरेक्टर एआर मुरुगदास ने किया है और प्रोडक्शन साजिद नाडियाडवाला ने किया है। ये फिल्म 30 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में दस्त देगी। 

jindal steel jindal logo
5379487