Salman Khan Bodyguard Shera: बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान बड़ी मशहूरियत के साथ-साथ लग्जरी लाइफ जीते हैं। उनका स्टारडम किसी से नहीं छिपा है। पिछले 30 सालों से उनकी जान की रक्षा करने वाले उनके बॉडीगर्ड शेरा (Shera) भी किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं।

हमेशा सलमान के इर्द-गिर्द रहने वाले शेरा भी काफी लाइमलाइट में रहते हैं। अब हाल ही में उन्होंने अपने लिए एक चमचमाती लग्जूरियस कार खरीदी है जिसकी कीमत करोड़ों में है।

ये भी पढ़ें: कंगना रनौत ने Ex के साथ रिश्ता रखने वालों का उड़ाया मजाक: ऋतिक रोशन से ब्रेकअप के बाद कैसी है एक्ट्रेस की सोच, जानें

शेरा ने खरीदी करोड़ों की रेंज रोवर 
शेरा ने हाल ही में करोड़ों की लग्जरी कार रेंज रोवर एसयूवी अपने गैरेज में शामिल कर ली है। इस नई गाड़ी के साथ शेरा की तस्वीर सोशल मीडिया पर छा गई है। 27 अगस्त को अभिनेता के बॉडीगार्ड शेरा ने इंस्टाग्राम पर अपनी नई रेंज रोवर स्पोर्ट एसयूवी के साथ अपनी तस्वीर शेयर की। उन्होंने कैप्शन में लिखा, "भगवान के आशीर्वाद से, हम घर में नए सदस्य का स्वागत करते हैं।" इन तस्वीरों पर फैंस उन्हें बधाई देते हुए रिएक्ट कर रहे हैं।

बताते चलें, शेरा की ये कार कोई मामूली नहीं बल्कि करोड़ों रुपयों की कई एडवांस फीचर्स से लैस लग्जरी कार है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस कार की कीमत 1.4 करोड़ रुपए से शुरू होती है। जिसके बाद ऑन रोड प्राइस और भी बढ़कर होता होता है।

ये भी पढ़ें: मलयाली एक्टर मुकेश और जयसूर्या पर रेप केस दर्ज: अभिनेत्री मीनू मुनीर ने लगाए थे यौन शोषण के आरोप

कितनी है शेरा की सैलेरी?
शेरा अभिनेता सलमान खान के साथ पिछले 25 साल से अधिक समय से जुड़े हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान की सिक्योरिटी के लिए उनके बॉडीगार्ड शेरा हर महीने 15 लाख रुपए चार्ड करते हैं। उनकी सालाना आय लगभग 2 करोड़ रुपए है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी कुल नेट वर्थ 100 करोड़ रुपए से अधिक है।

Shera - Instagram

कौन हैं शेरा?
बता दें, बॉडीगार्ड शेरा बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के साथ पिछले 30 वर्षों से जुड़े हुए हैं, और उनकी सिक्योरिटी का जिम्मा उठा रहे हैं। उनका असली नाम गुरमीत सिंह जॉली है। उनका जन्म 19 मई, 1969 को मुंबई के अंधेरी में हुआ था। वह 1995 से सलमान के बॉडीगार्ड हैं। शेरा टाइगर सिक्योरिटी नामक अपनी सुरक्षा फर्म के मालिक हैं। सलमान के साथ अपने लंबे समय के जुड़ाव पर उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि, "जब तक मैं जिंदा हूं, भाई के साथ रहूंगा।"