Salman Khan: सलमान खान के पिता ने 68 साल पहले खरीदी थी अपनी पहली लग्जरी बाइक, देखें तस्वीर

Salman Khan: सलमान खान की तरह उनके पिता सलीम खान भी लग्जरी बाइक्स के शौकीन रहे हैं। हाल ही में एक्टर ने अपने पिता की पहली बाइक की तस्वीर सोशल मीडिया पर फैंस को दिखाई है। दोनों का जबरदस्त स्वैग दिल लूट लेगा।;

Update: 2024-11-22 06:59 GMT
Salman Khan shares father Salim khan first bike picture, poses with swag, see photo
सलमान खान ने पिता सलीम खान के साथ तस्वीरें शेयर कीं।
  • whatsapp icon

Salman Khan: बॉलीवुड के दबंग सलमान खान अपने परिवार के बेहद करीब हैं। अक्सर वह अपने परिवार सदस्यों के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहे हैं। जितनी लग्जरी लाइफ सलमान जीते हैं, उसी तरह उनके पिता सलीम खान भी अपने जमाने में लग्जरी चीजों के शौकीन रहे हैं। उन्होंने लगभग 68 साल पहले अपनी पहली बाइक खरीदी थी जो उस जमाने की सबसे महंगी बाइक थी। हाल ही में सलमान ने अपने पिता द्वारा खरीदी पहली बाईक की तस्वीर सोशल मीडिया पर फैंस को दिखाई है। 

सलमान ने पिता की बाइक की फोटो शेयर की
दबंग खान ने 21 नवंबर को अपने इंस्टाग्राम पर पिता सलीम खान के साथ तस्वीरें शेयर की जिसमें वह अपनी बाइक पर बैठे दिख रहे हैं। ये बाइक ट्रायम्फ टाइगर 100 है जिसे सलीम खान ने साल 1956 में खरीदी थी। पहली तस्वीर में सलमी खान अपनी पसंदीदा बाइक पर बैठे हैं और सलमान उनके साथ खड़े हैं। वहीं दूसरी फोटो में खुद सलमान बाइक पर बैठकर पोज देते दिखे। 

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र चुनाव: सलमान खान ने कड़ी सुरक्षा के बीच डाला वोट, जान से मारने की मिल चुकी हैं धमकियां

अभिनेता ने ग्रे कलर की टी-शर्ट, डेनिम जींस और ब्लैक कैप पहनी हुई है, और उनके पिता वाइट शर्ट-ट्राउजर में नजर आ रहे हैं। तस्वीरों के साथ एक्टर ने कैप्शन में लिखा- 'मेरे पिता की पहली बाइक, ट्रायम्फ टाइगर 100, 1956'। जैसे ही सलमान खान ने तस्वीरें पोस्ट कीं, तो उनके पोस्ट पर फैंस के कमेंट्स की भरमार आ गई। एक्ट्रेस संगीता बिजलानी, एक्टर आयुष्मान खुराना और अमित साध ने इन तस्वीरों पर प्यार लुटाया है। वहीं फैंस ने कहा- 'एक फ्रेम में दो टाइगर'

वर्क फ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में सलीम खान और जावेद अख्तर की जोड़ी पर बनी सीरीज एंग्री यंग मैन अमेजॉन प्राइम वीडियज पर रिलीज हुई है। वहीं सलमान खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म सिकंदर की शूटिंग में व्यस्त हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म में किक 2 शामिल है। 

Similar News