Salman Khan: सलमान खान के बर्थडे पर होगा दोगुना धमाल! इस बड़े सरप्राइज के लिए फैंस रहें तैयार

Salman Khan Big News: सुपरस्टार सलमान खान की फिल्मों के लिए फैंस को हमेशा इंतजार रहता है। इस साल अभिनेता की कोई फिल्म नहीं आई है, हालांकि उन्होंने दो फिल्मों- 'सिंघम अगेन' और 'बेबी जॉन' में कैमियो किया है। लेकिन अगले साल यानी 2025 में वह 'सिकंदर' लेकर आ रहे हैं जिसके लिए हर कोई इंतजार में है। वहीं भाईजान इस साल अपना 59वां जन्मदिन मनाने वाले हैं। ऐसे में फैंस के लिए एक बड़ा सरप्राइज है।
सलमान खान के बर्थडे पर होगा कुछ खास
दरअसल खबरें आ रही हैं कि सलमान खान के बर्थडे पर उनकी अपकमिंग फिल्म सिकंदर का टीजर रिलीज किया जाएगा। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 27 दिसंबर 2024 को सलमान खान का 59वां जन्मदिन मनाया जाए, और इस खास मौके पर ही सिकंदर की पहली झलकी फैंस के सामने आएगी। ये फिल्म साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन के तहत बन रही है जिसके लिए फिलहाल सलमान खान शूटिंग कर रहे हैं। खबर है कि मेकर्स टीजर के लिए एडिटिंग के काम पर हैं।
ये भी पढ़ें- 'सिकंदर' में एरियल एक्शन करते दिखेंगे सलमान खान, इस दिन से शुरू होगी शूटिंग, मेकर्स ने दी अपडेट
बता दें, सिकंदर में पहली बार सलमान खान के अपोजिट साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना नजर आने वाली हैं। फिल्म को एआर मुरुगडोस द्वारा डायरेक्ट कर रहे हैं। वहीं साजिद इसके प्रोड्यूसर हैं। साजिद के साथ सलमान ने 'किक', 'मुझसे शादी करोगी', 'जुड़वा' जैसी फिल्में की है। वहीं सिकंदर के बाद अभिनेता किक 2 में नजर आएंगे।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS