Salman Khan Video: लाखों चाहने वालों के सुपरस्टार, जिन्हें प्यार से भाईजान कहा जाता है, अभिनेता सलमान खान एक बार फिर लोगों के दिलों पर छा गए हैं। इसबार अपनी फिल्मी हिट के लिए नहीं, बल्कि दिल से किए गए एक नेक काम के लिए। दरअसल हाल ही में सिकंदर एक्टर ने कुछ बच्चों को साइकिल खरीद कर दिलाई है।
एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें सलमान खान कुछ बच्चों के साथ एक साइकिल स्टोर पर आते हैं और उनके लिए साइकिल खरीदते हैं। भाईजान की दरियादिली देख फैंस बेहद खुश हो गए और उनकी दिल से तारीफ कर रहे हैं।
सलमान खान ने बच्चों को दिलाई साइकिल
16 अप्रैल 2025 को अभिनेता सलमान के दोस्त साजन सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक थ्रोबैक वीडियो क्लिप शेयर की जिसमें सलमान एक मशहूर स्पोर्ट्स स्टोर में कुछ बच्चों के साथ अंदर आते दिखाई देते हैं। वह बच्चों से उनकी पसंदीदा साइकिल स्टाइल के बारे में बातचीत करते हैं। साइकिल सेक्शन में वह बच्चों को उनकी पसंदीदा साइकिल चुनने में मदद करते हैं।
ये भी पढ़ें- स्टार्स पर फिटनेस का खुमार: 89 के धर्मेंद्र ने शुरू की कसरत, सलमान खान ने जिम में बहाया पसीना; Photo Viral
इस दौरान एक बच्चा अपनी पसंद की साइकिल पर बैठता है और फिर चलाकर देखता है। बच्चे भी खुशी में मुस्कुराते नजर आ रहे हैं। साजन ने बताया है कि ये एक पुराना वीडियो है जब सलमान खान ने बच्चों को साइकिल गिफ्ट की थी। ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है और फैंस उनकी तारीफ में फूले नहीं समा रहे।
सलमान की दरियादिली देख फैंस हुए भावुक
एक ने फैन लिखा, 'सोने के दिल वाला आदमी', जबकि दूसरे ने कहा, “वह सिर्फ हीरो नहीं है; वह हमारा दिल है।' अन्य ने कहा, 'यह सलमान खान है, एक सच्चा हीरो।' एक ने लिखा- 'सलमान खान का दिल बहुत बड़ा है, लाखों लोगों की दुआएं उनके साथ हैं।' जाहिर तौर पर सलमान खान की दरियादिली देखकर फैंस काफी इमोशनल हो गए और उनके प्रति प्यार जाहिर किया।