Samay Raina: यूट्यूब शो इंडियाज गॉट लेटेंट को लेकर हुई कंट्रोवर्सी के बाद से ही कॉमडियन समय रैना सुर्खियों में छाए हुए हैं। शो में अश्लील कॉमेडी से मचे बवाल के बाद समय पर महाराष्ट्र साइबर सेल की तलवार अटकी हुई है। उन्हें तीन बार साइबर सेल से समन जारी हो चुका है लेकिन विदेश में होने के चलते अब तक कॉमेडियन अपना बयान आधिकारिक रूप से दर्ज नहीं करा सके हैं।
इसी बीच वह भारत में अपना शो करने वाले थे लेकिन अब उन्होंने इसे पोस्टपोन कर दिया है। समय रैना ने जानकारी दी है कि वो अपना इंडिया टूर रीशेड्यूल कर रहे हैं और उनके शो को देखने के लिए जिन लोगों ने टिकट बुक किए थे उन्हें वापस पैसे दे दिए जाएंगे।

समय ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इंडिया टूर की री-रीशेड्यूलिंग को लेकर लिखा- 'हैलो दोस्तों, मैं अपना इंडिया टूर रीशेड्यूल कर रहा हूं, आप सभी को जल्द ही रिफंड मिल जाएगा। जल्द ही मिलते हैं।' बता दें, इंडियाज़ गॉट लेटेंट में अश्लील कॉमेडी और आपत्तिजनक शब्दों को बढ़ावा देने के आरोप में समय रैना समेत शो के मेकर्स और अन्य यूट्यूबर्स के खिलाफ साइबर सेल ने समन भेजा था। शो में यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया, आशीष चंचलानी समेत कई लोगों के बयान लिए जा चुके हैं।
ये भी पढ़ें- India's Gor Latent: विवादों के बीच कहां हैं समय रैना? महाराष्ट्र साइबर सेल ने कॉमेडियन को दोबारा भेजा समन
समय रैना को 3 बार मिल चुके समन
वहीं समय रैना इस वक्त भारत से बाहर हैं। IGL विवाद को लेकर साइबर सेल ने उन्हें पहलासमन 13 फरवरी को भेजा था और 17 मार्च को बयान देने को कहा था। विदेश में होने के चलते वह इसमे उपस्थित नहीं हो पाए। इसके बाद दूसरा समन 17 मार्च को जारी किया गया और 19 मार्च को समय को पेश होने को कहा गया था लेकिन वह इसमे भी शामिल नहीं हुए। वहीं अब सेल ने तीसरी बार समन जारी करते हुए समय रैना को 24 मार्च को अपना बयान पेश करने को कहा है।
काम की कमिटमेंट और विदेश में होने के चलते समय ने साइबर सेल में अपील की थी कि वह वीडियो कॉनफ्रेंसिंग के जरिए अपना बयान दे सकते हैं, लेकिन विभाग ने उनके अनुरोध को अस्वीकार करते हुए अपनी उपस्थिति दर्ज कराने को कहा है।