Sanjay Dutt Reached Baba Bageshwar Dham: बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त बीते दिन यानी 15 जून शाम अपनी टीम के साथ एमपी के छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम पहुंचे। जहां उन्होंने बागेश्वर धाम बालाजी महाराज के दर्शन किए। वहीं शनिवार की शाम 4 बजे एक्टर मुंबई से रवाना हुए थे और करीब 6:30 बजे खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचे। इस दौरान संजय दत्त का धाम परिवार ने भव्य स्वागत किया।
बाबा बागेश्वर धाम के शरण में पहुंचे बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त
दरअसल, इसके बाद एक्टर गाड़ी में सवार होकर बागेश्वर धाम पहुंचे। जहां उन्होंने सबसे पहले भगवान बालाजी के दर्शन किया और परिक्रमा करके माथा टेका। वहीं उन्होंने दर्शन के बाद धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मिलकर उनका भी आशीर्वाद लिया। एक्टर ने बागेश्वर धाम आकर बोला कि ''ये देश और दुनिया के लोगों की आस्था का बड़ा केंद्र है। यहां भक्तों की आस्था देखकर मैं अभिभूत हो गया हूं।''
मैं बार-बार बागेश्वर धाम आऊंगा
इसके साथ ही संजय दत्त ने आगे कहा कि ''महाराज जी से मिलकर ऐसा लगा कि जैसे मैं इनको वर्षों से जानता हूं। उनके साथ जो समय बिताया है, वह मेरे जीवन का सबसे खास पलों में से एक है। मैं बार-बार बागेश्वर धाम आऊंगा। यह अद्भुत स्थान है। बालाजी सरकार की अद्भुत कृपा इस स्थान पर बनी हुई है।''
संजय दत्त को अपना इंस्पीरेशन मानते हैं फैंस
आपको बता दें कि संजय दत्त बहुत कम यात्रा करते हैं। हलांकि, वह सबसे ज्यादा अपनी फिटनेस और फिल्मों पर ध्यान देते है। वहीं अक्सर संजय दत्त को अपने जिम वीडियोज को सोशल मीडिया पर फैन्स संग शेयर करते दिखाई देते हैं। इतनी उम्र होने के बावजूद उन्हें एक्सरसाइज को लेकर काफी सतर्क होते देखा गया है। उनके फैन्स भी अपना इंस्पीरेशन मानते हैं और उनकी खूब तारीफें भी करते हैं।