Sunil Dutt 95th Birth Anniversary: दिवंगत अभिनेता सुनील दत्त की आज (6 जून) 95वीं बर्थ एनिवर्सरी है। वह अपने समय के मशहूर एक्टर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और पॉलिटिशियन रहे हैं। 'मदर इंडिया' (1957), 'पड़ोसन' (1968), 'वक्त' (1965), 'हमराज' (1967) जैसी फिल्मों में उन्होंने बेहतरीन परफॉर्मेंस देकर इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई। उन्होंने राजनीति में भी अच्छी पकड़ रखी और वह अच्छे अभिनेता होने के साथ-साथ बेहतरीन राजनीतिज्ञ भी रहे।

भले ही आज वह इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनके बेटे संजय दत्त उन्हें पूरी शिद्दत से याद करते हैं। संजय दत्त हमेशा से अपने पिता सुनील दत्त और मां नरगिस के बेहद करीब रहे हैं। वहीं अपने दिवंगत पिता की 95वीं बर्थ एनिवर्सी पर संजय दत्त ने एक दिल छू लेने वाला पोस्ट किया है।

संजय दत्त ने शेयर कीं पिता की अनदेखी तस्वीरें
एक्टर ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर अपने पिता के साथ कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं। पहली फोटो में संजय और उनकी बहन प्रिया की बचपन की फोटो है जिसमें वह अपने पिता के साथ कुछ पढ़ते नजर आ रहे हैं। अन्य तस्वीर सुनील दत्त की यंग लुक की है। इसके साथ अभिनेता ने कैप्शन में पिता को बर्थ डे विशेज दी हैं।

उन्होंने कैप्शन में लिखा-  "हैप्पी बर्थडे डैड, मैं आपको बहुत याद करता हूं और आपसे प्यार करता हूं। आपने मुझे जो कुछ भी सिखाया है, मैं उसका पालन करता रहूंगा... वैल्यू करना और सबसे बढ़कर एक विनम्र और अच्छा इंसान बनना, जो जरूरतमंदों की मदद करता है। आपसे हमेशा प्यार करता हूं।" संजय दत्त के इस इमोशनल नोट से फैंस भावुक हो गए। उन्होंने सुनील दत्त को श्रद्धांजि देते हुए विशेज दी हैं।

सुनील दत्त का फिल्मी सफर
सुनील दत्त ने 50-60 दशक में हिंदी सिनेमा पर राज किया। उन्होंने 'साधना', 'हमराज', 'वक्त', 'मेरा साया', 'नागिन', 'जानी दुश्मन' जैसी तमाम हिट फिल्में दीं। एक्ट्रेस नर्गिस दत्त के साथ अफेयर की वजह से वह सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहे। 'मदर इंडिया' के सेट पर एक आग हादसे में सुनील दत्त ने नर्गिस की जान बचाई थी, जिसके बाद से ही दोनों के बीच प्यार हो गया था। अफेयर के बाद दोनों ने 11 मार्च 1958 को शादी कर ली थी। इस सादी से उनके तीन बच्चे हैं- संजय दत्त, प्रिया दत्त और नम्रता दत्त।

 

सुनील दत्त आखिरी बार फिल्म 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' में नजर आए थे। इस फिल्म में संजय दत्त ने अपने पिता के साथ पहली और आखिरी बार स्क्रीन स्पेस शेयर किया था। ये फिल्म सुपर हिट थी जिसे आज भी लोग पसंद करते हैं। 25 मई 2005 को सुनील दत्त का हर्ट अटैक से निधन हो गया था।