Sara Ali Khan: एक्ट्रेस सारा अली खान का ऑल-ब्लैक स्टाइल, सफेद ट्यूब टॉब ने दिया ग्लैमरस टच, देखिए पूरा लुक

Sara Ali Khan: एक्ट्रेस सारा अली खान ने एक ऐसा लुक अपनाया है,जो हर फैशन लवर के लिए परफेक्ट समर स्टाइल गाइड बन सकता है। एक नजर आप भी डालिए और देखिए उनका खूबसूरत लुक...;

Update:2025-04-10 18:44 IST
एक्ट्रेस सारा अली खान का ऑल ब्लैक लुकSara Ali Khan All Black Look
  • whatsapp icon

Sara Ali Khan: गर्मियों का मौसम आते ही फैशन की दुनिया में भी कुछ हलचल मच जाती है। हर कोई चाहता है कि स्टाइल भी बरकरार रहे और मौसम के हिसाब से आरामदायक भी लगे। ऐसे में जब एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) अपने समर लुक में नजर आती हैं, तो फैंस के लिए नया फैशन स्टाइल लेकर आती हैं। हाल ही में सारा अली खान ने एक ऐसा लुक अपनाया है जो हर फैशन लवर के लिए परफेक्ट समर स्टाइल गाइड बन सकता है। 

बता दें, सारा अली खान ने इस बार ब्लैक कोर्ट और ब्लैक पैंट के साथ बेहद क्लासी व्हाइट ट्यूब टॉप पहना है। यह लुक देखने में जितना सिंपल है, उतना ही स्मार्ट और आकर्षक भी है। ऑल ब्लैक आउटफिट को खूबसूरत बनाने के लिए सारा ने व्हाइट ट्यूब टॉप का चुनाव किया है। ब्लैक कोर्ट उनकी पर्सनैलिटी को स्ट्रॉन्ग और कॉन्फिडेंट दिखा रहा है, वहीं ट्यूब टॉप उनके लुक में थोड़ा ग्लैमर टच दे रहा है।  

इसे भी पढ़े: Photos: ईद के बाद सारा अली खान ने किए मां कामाख्या देवी के दर्शन, इंटरनेट पर धर्म को लेकर छिड़ी बहस

सारा ने बालों का बन बनाया है

गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए अभिनेत्री सारा अली खान ने अपने बालों को बन में बांधा हुआ है। वैसे भी बन हेयरस्टाइल आजकल काफी ट्रेंड में है और यह लुक ऑफिस से लेकर पार्टी तक हर जगह के लिए परफेक्ट लगता है। मेकअप की बात करें तो सारा ने एक बार फिर कम मेकअप किया हुआ है। उन्होंने नेचुरल स्किन ग्लो, हल्का सा लिप टिंट और न्यूड टोन आईशैडो का इस्तेमाल किया है। उनका यह लुक उन लड़कियों के लिए बेहतरीन उदाहरण है जो गर्मियों में कम मेकअप के साथ खूबसूरत दिखना चाहती हैं। 

सारा ने हेवी ज्वेलरी नहीं पहनी है 

अपने लुक को और भी खूबसूरत बनाने के लिए एक्ट्रेस सारा खान ने इयररिंग्स पहनी हुई है। बड़े-बड़े झुमकों या हेवी ज्वेलरी की जगह उन्होंने स्टाइलिश ईयररिंग्स पहने, जो उनके पूरे लुक को शाइन दे रहे हैं।

कुल मिलाकर, सारा अली खान का यह ऑल ब्लैक लुक एक बेहतरीन उदाहरण है कि कैसे आप सिंपल होकर भी स्टाइलिश रह सकते हैं। अगर आप भी गर्मियों में कूल और ट्रेंडी दिखना चाहती हैं, तो सारा का यह आउटफिट और स्टाइल जरूर ट्राय करें। ऑफिस मीटिंग हो या फॉर्मल पहनने का मन हो, यह लुक हर मौके पर जच सकता है।

Similar News