Sara Ali Khan: बालों की सादगी और चेहरे की शरारत, ब्लैक गाउन में एक्ट्रेस सारा अली खान ने फैंस के दिलों में मचाई हलचल

Sara Ali Khan: फैशन की दुनिया में कुछ लुक्स ऐसे होते हैं जो दिल को छू लेते हैं। ऐसी ही एक झलक हाल ही में देखने को मिली, जब सारा अली खान एक खूबसूरत ब्लैक गाउन में  सामने आईं।;

Update:2025-04-17 12:11 IST
एक्ट्रेस सारा अली खान ब्लैग गाउन लुकSara Ali Khan
  • whatsapp icon

Sara Ali Khan Black Gown: फैशन की दुनिया में कुछ लुक्स ऐसे होते हैं जो दिल को छू लेते हैं। ऐसी ही एक झलक हाल ही में देखने को मिली, जब सारा अली खान एक खूबसूरत ब्लैक गाउन में  सामने आईं। उनके इस लुक ने न सिर्फ फैशन प्रेमियों का ध्यान खींचा, बल्कि सोशल मीडिया पर भी हलचल मचा दी है। गर्मियों के मौसम को ध्यान में रखते हुए उनका हेयरस्टाइल भी काफी सुंदर लग रहा था।  

सारा अली खान की हेयरस्टाइल कैसी थी 

सारा ने अपने बालों को पूरी तरह बांध रखा था, जो गर्मियों के लिहाज से एकदम सही है। इस टाइट बन हेयरस्टाइल में उन्होंने आगे की तरफ कुछ लटें छोड़ी थीं, जो उनके लुक को एक सॉफ्ट टच दे रही थीं। ये लटें चेहरे के दोनों ओर गिरते हुए एक नैचुरल लुक दे रही थी, जिससे सारा की चेहरे की खूबसूरती और भी उभर कर सामने आ रही थी। 

इसे भी पढ़े: Sara Ali Khan Ethnic Look: कामाख्या मंदिर में दर्शन के लिए चिकनकारी सूट में नजर आईं एक्ट्रेस सारा अली खान, माथे पर लगाया तिलक

ब्लैक गाउन में फिगर की खूबसूरती 

ब्लैक रंग वैसे भी एक ऐसा रंग है जो हर मौके पर खूबसूरत लगता है। लेकिन जब बात हो किसी अवॉर्ड फंक्शन या ग्लैमरस इवेंट की हो तो ब्लैक गाउन और भी ज्यादा सुंदर लगने लगता है। सारा का यह गाउन उनके फिगर को खूबसूरती से हाईलाइट कर रहा था। गाउन की कटिंग और डिजाइन में एक परफेक्ट लुक थ। जिसमें वे काफी अलग लग रहीं थीं। 

सारा की रेड लिपस्टिक और खूबसूरत नेकलेस

ब्लैक गाउन के साथ सारा ने लाल रंग की लिपस्टिक लगा रखी थी। लाल रंग की लिपस्टिक ने उनके पूरे लुक बोल्ड बना दिया थआ। वहीं दूसरी तरफ, गले में पहना गया सफेद रंग का नेकलेस एकदम क्लासी टच दे रहा था। ये नेकलेस गाउन के गहरे रंग और रेड लिपस्टिक के बीच एक परफेक्ट मैच बन गया था। अगर आप किसी फंक्शन में जाने वाली हैं तो इस लुक अपना सकती हैं। 

इस लुक से सारा ने बता दिया कि, ट्रेंड्स फॉलो करने से ज्यादा जरूरी है अपनी पर्सनैलिटी के हिसाब से कपड़े चुनना। अगर आप भी ऐसा कुछ कर पाए, तो समझिए आप भी सारा की तरह बेहद बोल्ड और खूबसूरत नजर आ सकती हैं। 

Similar News