Logo

Sara Tendulkar Satin Shirt Look : सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) अपनी मां अंजलि तेंदुलकर के साथ एक रेस्टोरेंट से बाहर निकलते हुए स्पॉट की गईं। इस दौरान उनका लुक सिंपल था। लेकिन उनकी हरे रंग की सैटिन शर्ट ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। जिसे उन्होंने हल्के नीले रंग की डेनिम जींस के साथ पेयर किया। उनका यह लुक न केवल कंफर्टेबल था, बल्कि ट्रेंडी भी लग रहा था।  

सारा तेंदुलकर और मां अंजलि तेंदुलकर की डिनर डेट 

कम मेकअप और बढ़िया हेयरस्टाइल

सारा ने अपने मेकअप को बेहद नैचुरल और सॉफ्ट रखा। उन्होंने मिनिमल पिंक आईशैडो, फेदरड आइब्रो, फ्लश्ड चीक्स, मस्कारा से अडोर्नड लैशेज, ग्लॉसी पिंक लिप्स और ग्लोइंग बेस के साथ अपना मेकअप लुक कंप्लीट किया। उनके इस मेकअप लुक ने उन्हें एक फ्रेश और नैचुरल ग्लो दिया, जो उनकी पर्सनालिटी को और निखार रहा था। बालों की बात करें तो उन्होंने अपने बालों को बीच में से मांग निकाली और सॉफ्ट कर्ल्स में स्टाइल किया था, जिससे उनका लुक और भी ज्यादा एलिगेंट लग रहा था।

इसे भी पढ़े : Sara Tendulkar Casual Look : युवा पीढ़ी की फैशन आइकन सारा तेंदुलकर का अनोखा स्टाइल, देखिए उनका कैजुअल लुक

सारा किस फाउंडेशन की बनी डायरेक्टर?

सारा तेंदुलकर केवल एक स्टाइल आइकन ही नहीं हैं, बल्कि वह अपनी बुद्धिमत्ता के लिए भी जानी जाती हैं। वह क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और अंजलि तेंदुलकर की बेटी हैं। हाल ही में उन्हें पिता की संस्था ''Sachin Tendulkar Foundation'' का डायरेक्टर नियुक्त किया गया। 

सारा ने अपनी शिक्षा यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन से पूरी की है, जहां से उन्होंने क्लिनिकल एंड पब्लिक हेल्थ न्यूट्रिशन में मास्टर डिग्री प्राप्त की है। उनके पास न केवल शानदार फैशन सेंस है, बल्कि वे अपने करियर और सामाजिक कार्यों में भी बेहद सक्रिय हैं।