TBMAUJ Public Review: अमित जोशी और आराधना साह के निर्देशन में बनी फिल्म शाहिद कपूर और कृति सेनन की रोमांटिक ड्रामा 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। वहीं दो साल बाद फाइनली शाहिद कपूर अपने दर्शकों के बीच लौट आए है।
दरअसल, जर्सी के दो साल बाद उनकी फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' वैलेंटाइन डे वीक में 9 फरवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। वहीं फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
क्या शाहिद की फिल्म ‘फाइटर’ को दे पाएगी टक्कर ?
आपको बता दें, कि फिल्म ने रिलीज से पहले एडवांस बुकिंग से एक करोड़ का बिजनेस कर लिया था। अब पहले दिन कयास लगाये जा रहे हैं कि शाहिद-कृति स्टारर ये फिल्म 5 से 8 करोड़ का बिजनेस कर सकती है। फिल्म में इन दोनों एक्टर्स के अलावा धर्मेंद्र और डिंपल कपाड़िया की एक्टिंग को भी काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म का बजट 75 करोड़ है और अब ये देखना होगा कि फिल्म अपनी लागत से अधिक कमाई करेगी या नहीं। फिल्म का सामना बॉक्स ऑफिस पर ऋतिक रोशन की फिल्म ‘फाइटर’ से होने वाला है या नहीं। ये तो आज रात को ही पता चल जाएगा।
'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' फिल्म पर दर्शकों ने दिए रिएक्शन
हालांकि, 'तेरी बातों में ऐसे उलझा जिया' फिल्म को सोशल मीडिया पर दर्शकों ने तरह-तरह के रिएक्शन दिए है। वहीं शाहिद कपूर और कृति सेनन की रोमांटिक फिल्म की कहानी की खूब तारीफ हुई है।
इसके साथ ही एक यूजर ने फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा, "तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया एक बहुत अच्छी फैमिली एंटरटेनर फिल्म है।
वहीं दूसरे ने लिखा, ये फिल्म जब वी मेट के रास्ते पर है, ये मूवी आसानी से 150 करोड़ कमा लेगी। शाहिद कपूर सच में हीरा है और कृति सेनन ने भी फिल्म में बहुत शानदार काम किया है"।
तीसरे यूजर ने शाहिद-कृति की फिल्म के तारीफ करते हुए आगे लिखा, "तेरी बातों में उलझा जिया एक मजेदार रॉम-कॉम है, जिसमें प्यार के चार्म और दिमाग के साथ-साथ भरपूर प्यार भी दिखाया गया है। फिल्म की स्टोरी लाइन काफी अच्छी है"।
एक अन्य यूजर ने लिखा, "तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया देखने के लिए मैं जरूर लोगों को कहूंगी। बाहर ये एक दिन पहले ही रिलीज हो चुकी है और बहुत ही शानदार फिल्म है। कृति और शाहिद ने फिल्म में बहुत ही बेहतरीन एक्टिंग की है। मैं इससे पहले थिएटर में इतना ज्यादा कभी नहीं हंसी"।
फिल्म की कहानी और स्टार कास्ट
इस फिल्म की कहानी की बात करें, तो ये स्टोरी एकदम हटके है, शाहिद इस फिल्म में एक रोबोट साइंटिस्ट की भूमिका अदा कर कर है, जो आर्यन अग्निहोत्री के किरदार में फीलिंग्स डेवलेप करते है और कृति सेनन (सिफरा) का रोल प्ले कर रही है, जो एक हाईली इंटेलिजेंट रोबोट है और इन दोनों की पसंद-नापसंद एक दूसरे से काफी मिलती-जुलती हैं, लेकिन बाकी चीजों में बेहद अलग हैं। वहीं फिल्म में दिखाया गया है कि आखिरकार उसे रोबोट से प्यार हो ही जाता है। बता दें, इस फिल्म का लेखन और निर्देशन अमित जोशी और आराधना साह ने किया है। इसके आलावा दिनेश विजन, ज्योति देशपांडे और लक्ष्मण उटेकर ने इसे प्रोड्यूस किया है और फिल्म में दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र और डिंपल कपाड़िया ने भी अहम भूमिका निभाया है।