Shahid Kapoor-Mira: शाहिद कपूर और मीरा राजपूत ने मुंबई में खरीदा ₹60 करोड़ का लग्जरी अपार्टमेंट, जानें क्या है खासियत

Shahid Kapoor- Mira Rajput
X
Shahid Kapoor- Mira Rajput
बॉलीवुड के पॉपुलर कपल शाहिद कपूर और मीरा राजपूत ने अपने लिए करोड़ों का घर खरीदा है। ये एक लग्जरी अपार्टमेंट है जो मुंबई के वर्ली में स्थित है। जानिए क्या है इसकी खासियत

Shahid Kapoor-Mira Rajput: बॉलीवुड के पॉपुलर कपल्स में शाहिद कपूर और मीरा राजपूत का नाम जरूर लिया जाता है। फैंस इस जोड़ी को बेहद पसंद करते हैं। दोनों अक्सर हर इवेंट या बॉलीवुड पार्टी में साथ स्पॉट होते हैं। अब हाल ही में उनसे जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत कपूर ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक लक्जरी अपार्टमेंट खरीदा है। ये अपार्टमेंट कोई मामूली नहीं बल्कि कई सारी फैसेलिटीज़ से लैस है जिसकी कीमत करोड़ो में है।

खरीदा 60 करोड़ का घर
हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट में पंजीकरण दस्तावेजों का लेखा-जोखा रखने वाली वेबसाइट IndexTap.com के हवाले से बताया गया है कि शाहिद-मीरा ने जो मुंबई के वर्ली एरिया में आलीशान अपार्टमेंट खरीदा है उसकी कीमत 60 करोड़ रुपए है। यह एक सी-व्यू फेसिंग अपार्टमेंट है जो 5,395 स्क्वायर फीट में फैला हुआ, जिसमें तीन पार्किंग स्पेस है। इसे ओबेरॉय 360 वेस्ट प्रोजेक्ट के द्वारा तैयार किया गया है।

रिपोर्ट के अनुसार, शाहिद और मीरा ने इस प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री 24 मई 2024 को कराई थी। इसके लिए कपल ने ₹58.66 करोड़ की कीमत चुकाई है और स्टाम्प ड्यूटी के तौर पर 1.75 करोड़ रुपए भी वे पहले दे चुके हैं। ये अपार्टमेंट ओबेरॉय रियल्टी द्वारा बनाई गई बिल्डिंग में सबसे ऊंचाई पर स्थित फ्लोर पर है। कपल ने इसे ने चंदक रियल्टर्स प्राइवेट लिमिटेड से खरीदा है।

शाहिद कपूर का वर्क फ्रंट
हाल ही में अभिनेता शाहिद कपूर फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में नजर आए थे। इस फिल्म में उनके साथ कृति सेनन की जोड़ी देखने को मिली थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एवरेज रही। अब वह अगली फिल्म ‘देवा’में नजर आएंगे जिसकी शूटिंग फिलहाल जारी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story