Best Actor बने शाहरुख खान: ऐश्वर्या राय-रानी मुखर्जी ने जीता बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब, देखें IIFA 2024 Winners की लिस्ट

IIFA 2024 Winners
X
Best Actor बने शाहरुख खान: ऐश्वर्या राय-रानी मुखर्जी ने जीता बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब, देखें IIFA 2024 Winners की लिस्ट
शनिवार (28 सितंबर) को आईफा अवॉर्ड 2024 का दूसरा दिन था। जिसमें कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं। जहां शाहरुख खान को बेस्ट एक्टर का आवॉर्ड मिला। तो वहीं रानी मुखर्जी और ऐश्वर्या राय ने बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब जीता है।

IIFA Awards 2024: बीते शनिवार (28 सितंबर) को अबू धाबी में इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवॉर्ड (आईफा 2024) का दूसरा दिन था। जिसमें बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं। वहीं हेमा मालनी, रेखा, शाहरुख खान, रानी मुखर्जी, अनिल कपूर, बॉबी देओल, विक्की कौशल, शाहिद कपूर और कृति सनेन, सिद्धांत चतुर्वेदी, ऐश्वर्या राय, अनन्या पांडे समेत सितारों ने चार चांद लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

शाहरुख, रानी, ऐश्वर्या राय को मिला खास सम्मान
इस अवॉर्ड सेरेमनी में बेस्ट एक्टर से लेकर बेस्ट फिल्म और स्पेशल कैटेगरीज को कई पुरस्कारों से नवाजा गया है। जहां बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान को बेस्ट एक्टर का खिताब मिला। तो वहीं रानी मुखर्जी और ऐश्वर्या राय को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया। किंग खान को 2023 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'जवान' में उनकी बेस्ट एक्टर रोल के लिए इस अवॉर्ड से नवाजा गया है। हालांकि, शाहरुख खान ने अपना अवॉर्ड लेते हुए स्टेज पर फिल्म मेकर मणिरत्नम के पैर छुए और एआर रहमान को गले लगाया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

आपको बता दें, रानी मुखर्जी को मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब मिला है और ऐश्वर्या राय को साउथ फिल्म पोन्नियिन सेल्वन 2 के लिए यह सम्मान मिला है। हालांकि, इस अवॉर्ड नाइट के पहले दिन ऐश्वर्या राय और मणि रत्नम की पोन्नियिन सेल्वन छाई रही थी। लेकिन रजनीकांत की जेलर भी अवॉर्ड हासिल करने में पीछे नहीं रही।

एनिमल को मिले 5 अवॉर्ड्स
इसके साथ ही फिल्म 'एनिमल' को 5 कैटेगरीज में अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया है। IIFA 2024 में 'एनिमल' ने बेस्ट फिल्म का खिताब अपने नाम किया और फिल्म में नेगेटिव किरदार में नजर आए बॉबी देओल को उनकी परफॉर्मेंस के लिए अवॉर्ड दिया गया है। वहीं अनिल कपूर को भी 'एनिमल' के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया है। इसके अलावा फिल्म को म्यूजिक कैटेगिरी में भी दो अवॉर्ड मिले। जिसमें पहला अवार्ड बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन और दूसरा अवॉर्ड बेस्ट सॉन्ग कैटेगिरी में 'सतरंगा' को दिया गया।

IIFA 2024 विनर्स
भारतीय सिनेमा में आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट्स: हेमा मालिनी
डेब्यूटेंट ऑफ द ईयर: अलिजेह अग्निहोत्री
बेस्ट स्टोरी: इशिता मोइत्रा, शशांक खेतान, (सुमित रॉय) रॉकी और रानी की प्रेम कहानी
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस: शबाना आजमी (रॉकी और रानी की प्रेम कहानी)
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन: प्रीतम, विशाल मिश्रा, मनन भारद्वाज, श्रेयस पुराणिक , जानी, भूपिंदर बब्बल, अशिम केमसन, हर्षवर्द्धन रामेश्वर - एनिमल
बेस्ट प्लेबैक सिंगर मेल: भूपिंदर बब्बल, अर्जन वैली (एनिमल)
बेस्ट प्लेबैक सिंगर फीमेल: शिल्पा राव चलेया (जवान)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story