SRK: शाहरुख खान ने सालों बाद छोड़ी स्मोकिंग, 59वें बर्थडे पर किया खुलासा, कभी एक दिन में पी जाते थे 100 सिगरेट

Shah Rukh Khan reveals he has finally quit smoking on his birthday
X
शाहरुख खान एक समय में स्मोकिंग के आदी थे।
Shahrukh Khan Quits Smoking: अभिनेता शाहरुख खान ने अपने 59वें जन्मदिन पर खुलासा किया है कि अब वह स्मोकिंग करना छोड़ चुके हैं। उन्हें कई सालों से सिगरेट पीने की भारी लत थी, जिसे अब वह खत्म कर चुके हैं।

Shahrukh Khan Quits Smoking: शाहरुख खान बॉलीवुड के बादशाह बनकर करोड़ों दिलों पर राज करते हैं। हाल ही में 2 नवंबर को उन्होंने अपना 59वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया था। इस दौरान उन्होंने अपने फैंस संग खुशखबरी शेयर करते हुए खुलासा किया है कि वह स्मोकिंग करना छोड़ चुके हैं। ये फैसला उन्होंने कई सालों तक स्मोकिंग की लगी लत के बाद लिया है।

शाहरुख ने स्मेकिंग छोड़ने का किया खुलासा
अपने बर्थडे के मौके पर शाहरुख ने फैंस संग मीट-एंड-ग्रीट कार्यक्रम में भाग लिया था। इस दौरान उन्होंने स्टेज पर फैंस को बताया कि अब वह स्मोकिंग नहीं करते हैं। उन्होंने कहा- "एक अच्छी बात है दोस्तों। अब मैं सिगरेट नहीं पी रहा हूं।" शाहरुख की ये बात सुनकर ऑडियंस में मौजूद फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और जोर-जोर से चीयर-अप करते हुए उनके लिए तालियां गूंज उठी।

उन्होंने आगे बताया कि उन्हें इसके चलते उन्हें कुछ हेल्थ प्रॉब्लम हो रही हैं। शाहरुख ने कहा- "मैंने सोचा था कि स्मोकिंग छोड़ने के बाद सांस लेने में दिक्कत नहीं होगी, लेकिन ऐसा नहीं है... मैं अभी भी फील कर रहा हूं। इंशाल्लाह वो भी ठीक हो जाएगी।" बाते दें शाहरुख एक समय चेन स्मोकर थे और उन्हें कैफीन व स्मोकिंग की भारी लत थी।

चेन स्मोकर थे शाहरुख खान
2011 में एक इंटरव्यू में किंग खान ने अपने लाइफस्टाइल के बारे खुलासा करते हुए बताया कि वह एक दिन में लगभग 100 सिगरेट पी जाते हैं और इसके चलते वह कई बार खाना खाना तक भूल जाते हैं। कोयला फिल्म में उनके साथ काम कर चुके एक्टर प्रदीप रावत ने एक इंटरव्यू में कहा था कि फिल्म की शूटिंग के दौरान शाहरुख एक के बाद एक सिगरेट जलाते जाते थे और चेन स्मोकिंग करते थे। साल 2012 में क्रिकेट मैच देखने गए शाहरुख को स्टेडियम में खुलेआम सिगरेट पीते देख उनपर जुर्माना भी लगा था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story