Dunki: शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' का धमाकेदार आगाज, क्या तोड़ पाएंगी 'पठान' का नया रिकॉर्ड?

Dunki Advance Booking: शाहरुख खान की आने वाली और इस साल की तीसरी फिल्म 'डंकी' 21 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। रिलीज से पहले ही विदेशों में फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। एडवांस बुकिंग में ही फिल्म काफी अच्छा रिस्पॉन्स कर रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ने गुरुवार को 300 हजार अमेरिकी डॉलर यानी 2 करोड़ 50 लाख रुपये से ज्यादा की कमाई की है।
सबसे बेहतरीन प्रीसेल्स की फिल्म
पिंकविला में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, विदेश में 'डंकी' की एडवांस बुकिंग शुरू हुए सात दिन हो गए हैं। फिल्म ने गुरुवार के पहले दिन 2 करोड़ 50 लाख रुपये से ज्यादा की कमाई की है और कहा जा रहा है कि फिल्म इस हफ्ते के अंत तक 500 हजार अमेरिकी डॉलर यानी 4 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर लेगी। दरअसल, इसके साथ ही 'डंकी' रिलीज से पहले ही प्रीसेल्स बॉलीवुड की साल की तीसरी सबसे बेहतरीन फिल्म बन गई है।
विदेश में बढ़ता फिल्म का क्रेज
'डंकी' शाहरुख खान की 'जवान' से पहले; और 'पठान' इस तरह की फिल्मों ने एडवांस बुकिंग में भी अच्छा कलेक्शन किया था। विदेश में एडवांस बुकिंग के मामले में फिल्म ने अमेरिका में सबसे ज्यादा कमाई की है। बुधवार को सिर्फ 'डंकी' करीब 1 करोड़ रुपये की कमाई की थी। हालांकि, सबसे अच्छा रिस्पॉन्स ऑस्ट्रेलिया और कनाडा में मिला है। आपको बता दें कि फिल्म की एडवांस बुकिंग दो दिन पहले ही कनाडा में शुरू हो गई थी, जिसके कारण फिल्म को वहां अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।
शाहरुख ने पहली बार राजकुमार हिरानी के साथ किया काम
'डंकी' राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित, इस फिल्म का दर्शकों को काफी समय से इंतजार था। इस फिल्म के जरिए शाहरुख खान पहली बार राजकुमार हिरानी के साथ काम कर रहे हैं। इसमें तापसी पन्नू 'डंकी' वह शाहरुख के साथ मुख्य एक्ट्रेस की रोल निभाएंगी और वहीं विक्की कौशल और बोमन ईरानी भी अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS