Logo
Shahrukh Khan: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान को 'लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल' में करियर अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। ये अवॉर्ड पाने वाले वह पहले भारतीय अभिनेता होंगे।

Shahrukh Khan International Award: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान भारत के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं। वह किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में शाहरुख खान के नाम का डंका बजता है। दुनियाभर में उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। अब तक किंग खान कई खास अवॉर्ड से सम्मानित हो चुके हैं। अब उनके खाते में एक और इंटरनेशनल अवॉर्ड आने वाला है।

एसआरके को मिलेगा अवॉर्ड
शाहरुख खान को 'लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल' (Locarno Film Festival) के 77वें संस्करण में करियर अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। आयोजकों ने 2 जुलाई को इसकी घोषणा की। एसआरके 'पार्डो अला कैरियर असकोना-लोकार्नो टूरिज्म' (Pardo alla Carriera Ascona-Locarno Tourism) से सम्मानित होंगे, और ये अवॉर्ड पाने वाले वह पहले भारतीय अभिनेता बनेंगे। ये समारोह 7 अगस्त से 17 अगस्त तक स्विटरजरलैंड में आयोजित होगा। जहां किंग खान को 10 अगस्त 2024 को अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)

शाहरुख की 'देवदास' की होगी स्क्रीनिंग 
इस महोत्सव में संजय लीला भंसाली निर्देशित फिल्म 'देवदास' (2002) भी दिखाई जाएगी जिसमें शाहरुख खान मेन लीड एक्टर थे। अभिनेता को ये पुरस्कार भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए दिया जाएगा।

लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल के अर्टिस्टिक डायरेक्टर जियोना ए नाजारो ने शाहरुख खान को लेकर कहा, "इंडियन सिनेमा में उनका योगदान बेमिसाल है। एसआरके एक ऐसे अभिनेता हैं जिनका कभी भी अपने फैंस से कॉन्टेक्ट खत्म नहीं हुआ। दुनिया भर में उनके फैंस उनसे जो उम्मीद करते हैं वे उनपर खरा उतरते हैं। वो सच मुच लोगों के हीरो, शानदार, डाउन टु अर्थ हैं और वो लीजेंड हैं।"


 

5379487