Aamir Khan 60th Birthday: मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान 14 मार्च को अपना 60वां जन्मदिन मनाएंगे। इससे पहले बुधवार को सुपरस्टार शाहरुख खान और सलमान खान को आमिर के घर स्पॉट किया गया। इसके कुछ वीडियो सामने आए हैं जिसमें शाहरुख-सलमान को 'दंगल' एक्टर के घर पर देखा गया। ऐसे में सोशल मीडिया पर बज़ है कि आखिर ऐसा क्या बड़ा सरप्राइज आने वाला है जो तीनों खान्स को एक छत के नीचे देखा गया।
बुधवार रात आमिर खान के घर सितारों की महफिल सजी। देर रात जब शाहरुख-सलमान को उनके घर स्पॉट किया गया तो चर्चाएं शुरू हो गई कि इसबार आमिर खान का ग्रैंड बर्थडे सेलिब्रेशन होने वाला है। वीडियो में देखा जा सकता है कि आमिर अपनी घर की बिल्डिंग से नीचे उतर रहे हैं। उनके साथ शाहरुख की मैनेजर पूजा ददलानी मौजूद हैं। वहीं किंग खान ब्लैक कलर की हुडी से अपना फेस छिपाए हुए हैं।
अन्य वीडियो में आमिर और सलमान खान को एक साथ बीतचीत करते देखा गया। दोनों बिल्डिंग से नीचे आकर बीतचीत करते नजर आए। वीडियो में सलमान खान को वाइट कलर की शर्ट में देखा जा सकता है।
सलमान खान अपने दबंग स्टाइल में नजर आए। टाइट सिक्योरिटी के बीच उन्हें कार से आमिर खान के घर जाते देखा गया। हालांकि आमिर के घर शाहरुख-सलमान क्यों पहुंचे थे इसके बारे में फिलहाल कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन माना जा रहा है कि आमिर के 60वें बर्थडे से पहले तीनों कुछ ग्रैंड सेलिब्रेशन प्लान कर रहे हैं।