Shatrughan Sinha: सोनाक्षी-जहीर की शादी को लेकर ट्रोल कर रहे ट्रोलर्स पर शत्रुघ्न सिन्हा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'मैं बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करूंगा'

Shatrughan Sinha
X
सोनाक्षी-जहीर की शादी को लेकर ट्रोल कर रहे ट्रोलर्स पर शत्रुघ्न सिन्हा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'मैं बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करूंगा'
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल अपनी शादी को लेकर लगातार चर्चा में है। ऐसे में अब शत्रुघ्न सिन्हा ने बेटी की शादी और उनकी फैमिली को ट्रोल कर रहे लोगों को मुहतोड़ जवाब दिया है। 

Shatrughan Sinha: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने 23 जून को रजिस्टर्ड मैरिज करके हमेशा के लिए एक-दूजे हो गए। वहीं कपल अपनी शादी को लेकर लगातार चर्चा में है। हलांकि, शादी से पहले से खबरें थीं कि सोनाक्षी का परिवार उनके इस फैसले से खुश नहीं है। लेकिन बेटी की शादी में पिता शत्रुघ्न ने शिरकत की और अपनी पत्नी के साथ सारी रस्में भी निभाईं। लेकिन एक्ट्रेस की शादी में उनके भाई लव का न होना लोगों को काफी खटका। जिसकी वजह से वह ट्रोर्ल्स के निशाने पर भी आ गई। ऐसे में अब शत्रुघ्न सिन्हा ने बेटी की शादी और उनकी फैमिली को ट्रोल कर रहे लोगों को मुहतोड़ जवाब दिया है।

'मैं बर्दाश्त नहीं करूंगा'
दरअसल, हाल ही में दिए इंटरव्य में उन्होंने कहा कि ''हमने बहुत बड़ी-बड़ी मुसीबतें झेली हैं और ये तो कुछ भी नहीं है। चिंता की कोई बात नहीं थी। हम किसी भी आम परिवार की तरह थे जहां शादी हो रही थी, हम इतने निशाने पर क्यों आए, ये आप मुझसे बेहतर जानते होंगे। हमने इसकी मांग नहीं की थी।'' शत्रुघ्न सिन्हा ने आगे कहा कि ''ऐसा पहली बार नहीं है जो इस तरह की अंतरधार्मिक शादी हो रही हो। हमारे परिवार को सबसे घिनौने अभियान का शिकार बनाया गया। लेकिन एक क्लियर बोलता हूं कि अगर मेरी फैमिली पर आंच आई तो मैं बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करूंगा।''

'हम एक ही फैमली हैं और हमें कोई नहीं तोड़ सकता'
इस दौरान शत्रुघ्न सिन्हा ने सोनाक्षी की शादी में भाई लव के शामिल ना होने को लेकर भी बात की और वो बोले कि ''फैमिली मैटर फैमिली के अंदर ही रहने चाहिए और कौन से परिवार में असहमति नहीं होती? हम कुछ मुद्दों पर असहमत हो सकते हैं और बहस भी कर सकते हैं। लेकिन फिर बाद में हम एक ही फैमली हैं और हमें कोई नहीं तोड़ सकता है।''

लव सिन्हा ने शेयर किया था पोस्ट
आपको बता दें, कुछ दिन पहले लव सिन्हा ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए सोनाक्षी सिन्हा की शादी में शामिल ना होने की वजह बताई थी। जिसमें उन्होंने लिखा था कि ''मैंने इसमें शामिल न होने का फैसला क्यों किया। मेरे खिलाफ गलत आधार पर ऑनलाइन कंपेन चलाने से ये फैक्ट नहीं बदलेगा कि मेरे लिए मेरा परिवार हमेशा पहले आएगा।''

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story