Logo
Shekhar Suman: बॉलीवुड एक्टर शेखर सुमन इन दिनों चर्चा में है। वहीं हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में एक्टर ने पीएम मोदी की तारीफ की। साथ ही उन्होंने कहा कि वो पीएम मोदी का यादगार इंटरव्यू करना चाहते हैं।

Shekhar Suman: बॉलीवुड एक्टर शेखर सुमन इन दिनों चर्चा में है। वहीं नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई वेब सीरीज 'हीरामंडी' के लिए एक्टर की जमकर तारीफें हो रही हैं। इस सीरिज में शेखर सुमन ने नवाब जुल्फिकार किरदार निभाया है। हाल में एक्टर ने एक इंटरव्यू दिया। इस दौरान उनसे एक सवाल पूछा गया। आइए जानते हैं, जिसका जवाब उन्होंने क्या दिया...

मोदी साहब का इंटरव्यू करना चाहते हैं शेखर सुमन
पिंकविला के एक इंटरव्यू में शेखर सुमन से पूछा गया कि, क्या उनके आइकॉनिक शो 'मूवर्स एंड शेकर्स' का नया सीजन आने वाला है? इसके साथ ही उनसे एक और सवाल किया गया, कि उनकी विशलिस्ट में ऐसा कोई व्यक्ति है जिसका वह इंटरव्यू लेना चाहते हैं? तो शेखर ने तुरंत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिया और कहा कि 'मुझे मोदी साहब का इंटरव्यू करना है, दो सौ पर्सेंट!' वहीं एक्टर का मानना है कि वो 'बहुत अलग तरीके से' पीएम मोदी को इंटरव्यू करना चाहते हैं। 

एक्टर ने की पीएम मोदी की तारीफ
इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा, कि वह इस तरह इंटरव्यू करना चाहते हैं। जिससे दोनों के लिए बेहद यादगार रहे है और ये इंटरव्यू उनके लिए बेस्ट इंटरव्यूज में से एक होगा। वहीं उन्होंने कहा कि, ''एक व्यक्ति के तौर पर उनकी और उनके पूरे सफर की इतनी लेयर्स हैं और साइड्स हैं। उन्होंने कई आलोचनाएं भी झेली हैं, लोगों ने उन्हें घेरा, प्रताड़ित किया है, मगर फिर भी उन्होंने कभी हार नहीं मानी और आगे बढ़ते रहे। हलांकि, यह काम उनके लिए आसान नहीं है।'' 

शेखर ने कहा- 'वो ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्हें मैं स्टडी करना चाहूंगा'' 
प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए शेखर सुमन ने आगे कहा है कि ''किसी की आलोचना करना आसान है। लेकिन वो एक अकेला इंसान पूरे विपक्ष को झेलते हुए, आलोचनाओं को झेलते हुए, 150 करोड़ लोगों की अलग-अलग सोच, जरूरतों को संभालते हुए आगे बढ़ता रहा, ये आसान नहीं है।'' हलांकि, ''वो ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्हें मैं इंटरव्यू करते हुए स्टडी करना चाहूंगा।''

jindal steel hbm ad
5379487