Holi 2024: शेमारू उमंग और शेमारू टीवी के कलाकार ने कुछ यूं मनाया होली का त्योहार, बच्चपन के पुराने दिनों को याद करते हुए कही ये बातें

Holi 2024: सोमवार को पूरे देश भर में होली का जश्न मनाया गया। वहीं रंगों का त्योहार अपने साथ ढेर सारी खुशियां लेकर आता है। ऐसे इस त्योहार को लेकर शेमारू उमंग और शेमारू टीवी के कलाकार भी बहुत एक्साइटेड थे। इसके साथ ही इस त्योहार को लेकर शैली प्रिया पांडे, अपर्णा दीक्षित और स्वाति शर्मा ने अपनी बचपन की यादों को दर्शकों के साथ शेयर किया है।
स्वाति शर्मा- 'चाहेंगे तुम्हें इतना' (शेमारू उमंग)
इस बीच शेमारू उमंग के शो 'चाहेंगे तुम्हें इतना' की फेम एक्ट्रेस स्वाति शर्मा ने अपनी बच्चपन की यादों को फैंस के साथ शेयर करते हुए कहा, "मुझे होली खेलना बहुत पसंद है, खासकर इस दिन बनने वाले व्यंजन मेरे दिल के बहुत करीब हैं। बचपन में जब गुजिया और मालपुआ बनते थे, तो हमारी खुशी सांतवे आसमान पर हुआ करती थी। उस दिन हम अपनी मर्जी के मालिक हुआ करते थे। आज भी एक कलाकार होने के नाते अपने किरदार के लिए भले ही मैं डाइट पर हूं, लेकिन होली वाले दिन मेरा चीट डे रहा और मैं इन स्वादिष्ट मिठाइयों का भरपूर आनंद लिया।''
शैली प्रिया- 'किस्मत की लकीरों से' (शेमारू उमंग)
इसके साथ ही शेमारू उमंग शो 'किस्मत की लकीरों से' की फेम शैली प्रिया ने अपनी होली की तैयारियों के बारे में बात करते हुए कहा, "होली का ये त्योहार मेरे दिल के सबसे करीब रहा है क्योंकि इस दौरान हमारा पूरा परिवार एक साथ इकट्ठा होकर बहुत खूबसूरत पल बिताता है। बचपन में हमने बेपरवाह होकर रंगों की बौछार की है। वहीं इन दिनों 'किस्मत की लकीरों से' शो की शूटिंग में बिजी होने के बावजूद मैं अपने दोस्तों के साथ होली खेलने का समय जरूर निकाला।''
अपर्णा दीक्षित- 'कर्माधिकारी शनिदेव' (शेमारू टीवी)
शेमारू टीवी के शो 'कर्माधिकारी शनिदेव' की एक्ट्रेस अपर्णा दीक्षित ने भी अपने होली के महत्व को शेयर करते हुए कहा, "होली के रंगों में डूब जाना मुझे हमेशा से बहुत पसंद रहा है। ये रंग हमारे जीवन को आशीर्वाद और एक प्रकार का पॉजिटिव एनर्जी से भर देते हैं। दरअसल,ये रंगों का त्योहार हमें अपने प्रियजनों के करीब लाता है और हमारे दिलों को खुशियों से भर देता है। इस साल मैं अपनी होली 'कर्माधिकारी शनिदेव' के सेट पर अपने कास्ट और क्रू के साथ मनाई और मेरे लिए काफी खूबसूरत पल रहा हैं।''
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS