Watch: सालों बाद मिलीं शिल्पा शेट्टी और रवीना टंडन, गले लगाकर की बातें; अक्षय कुमार को डेट कर चुकी हैं दोनों

Shilpa Shetty Raveena Tandon reunion after years, both have dated Akshay kumar
X
शिल्पा शेट्टी और रवीना टंडन का सालों बाद हुआ री-यूनियन
Shilpa-Raveena: बॉलीवुड डीवा रवीना टंडन और शिल्पा शेट्टी का सालों बाद री-यूनियन हुआ है। दोनों हाल ही में मुंबई में एक शो के सेट के बाहर स्पॉट हुईं। एक समय था जब रवीना और शिल्पा ने अक्षय पर चीटिंग का आरोप लगाया था।

Shilpa Shetty-Raveena Tandon Reunion: 90 के दशक की दो बॉलीवुड डीवाज़ शिल्पा शेट्टी और रवीना टंडन ने सालों बाद एक-दूसरे से मुलाकात की है। हाल ही में इंडियन आइडल के सेट के बाहर शिल्पा और रवीना साथ दिखाई दीं जहां सालों बाद उनका री-यूनियन हुआ। दोनों अभिनेत्रियों ने मिलते ही एक-दूसरे को गले लगाया, प्यार से गाल पर किस किया और ढेर सारी चिट-चैट करती नजर आईं।

सेट के बाहर पैपराजी ने उन्हें कैप्चर किया जिनके लिए शिल्पा-रवीना ने जमकर पोज दिए और मस्ती भरे अंदाज में नजर आईं। उन्हें देखकर फैंस को उनके पुरानी दिन याद आ गए जब वह फिल्मी पर्दे पर अपनी अदाएगी से मंत्रमुग्ध कर देती थीं।

सालों बाद एक-साथ नजर आईं शिल्पा-रवीना
दरअसल, शुक्रवार को जब रवीना पैपराज़ी के लिए पोज़ दे रही थीं, तब शिल्पा को इंडियन आइडल के सेट पर अपनी वैनिटी वैन से बाहर आते देखा गया। वे दोनों एक-दूसरे को देखकर बहुत खुश हुईं और दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाकर ग्रीट किया। पैपराज़ी के लिए पोज़ देने से पहले दोनों को किसी बात पर हंसते और मज़ेदार बातचीत करते हुए भी देखा गया। दोनों बेहद ग्लैमरस आउटफिट में नजर आईं।

ये भी पढ़ें- WATCH: सालों बाद 'चुरा के दिल मेरा' गाने पर थिरके अक्षय कुमार-शिल्पा शेट्टी; कभी सीक्रेट रिलेशनशिप में थे दोनों स्टार्स

हाल ही में एक इवेंट के अवॉर्ड दौरान अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी का भी री-यूनियन हुआ था। 30 साल बाद दोनों ने अपने सुपरहिट सॉन्ग चुरा के दिल मेरा के हुक स्टेप्स किए थे जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल था। शिल्पा-अक्षय को साथ देखने के बाद फैंस काफी एक्साइटेड हो गए और उन्हें एकसाथ किसी प्रोजेक्ट में काम करने की डिमांड करने लगे।

अक्षय कुमार संग रहे शिल्पा-रवीना के अफेयर
आपको बता दें, शिल्पा शेट्टी और रवीना टंडन एक समय में राइवलरी एक्ट्रेस थीं। 90 के दशक में दोनों अभिनेत्रियों ने अभिनेता अक्षय कुमार को डेट किया था। पहले अक्षय और रवीना टंडन के अफेयर की चर्चाएं उड़ी थीं। दोनों ने मोहरा, बारूद, कीमत जैसी कई फिल्मों में साथ काम किया था। वहीं 1994 में अक्षय की फेमस फिल्म मैं अनाड़ी तू खिलाड़ी रिलीज हुई थी जिस दौरान अक्षय और शिल्पा शेट्टी के लव अफेयर की रूमर्स शुरू हो गईं।

डेटिंग के बाद अक्षय ने अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना से शादी कर ली थी। डेटिंग से धोखा खा कर रवीना और शिल्पा दोनों अभिनेत्रियों ने अक्षय पर चीटिंग करने का आरोप लगाया था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story