Shilpa Shetty Red Hot Dress: एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी बनी लाल परी! डिनर डेट के लिए परफेक्ट ड्रेस, देखिए उनका रेड हॉट लुक

Shilpa Shetty Red Hot Dress: बॉलीवुड की फिटनेस क्वीन शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) को एक शानदार पार्टी में शिरकत करते हुए देखा गया था। इस दौरान उन्होंने जो आउटफिट पहना, वह हर किसी की नजरों में छा गया था।;

Update:2025-04-14 17:26 IST
एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी रेड हॉट लुकShilpa Shetty
  • whatsapp icon

Shilpa Shetty Red Hot Dress: बॉलीवुड की फिटनेस क्वीन शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) को एक शानदार पार्टी में शिरकत करते हुए देखा गया था। इस दौरान उन्होंने जो आउटफिट पहना, वह हर किसी की नजरों में छा गया था। शिल्पा ने एक गॉर्जियस टू-पीस सेट को कैरी किया था। इस फैशनेबल लुक में शिल्पा ने एक चमकदार जैकेट पहनी थी। जैकेट पर की गई कढ़ाई में उनका लुक काफी अलग लग रहा था। ये पूरी कढ़ाई इस आउटफिट को मॉडर्न और ग्लैमरस टच दे रहे था। 

बता दें, शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की ज्वेलरी की बात की जाए तो उन्होंने कुछ बैंगल्स और रिंग्स पहनी थी। जो आउटफिट चार चांद लगा रही थी। लेकिन उनके झुमके यानी ईयररिंग्स इस लुक का सबसे हाईलाइट कर रहे थे। ये भारी-भरकम ईयररिंग्स उनकी पर्सनैलिटी को और ज्यादा ग्लैमरस बना रहे थे और उन्हें काफी ज्यादा खूबसूरत दिखा रहे थे। वहीं उनके बालों की बात की जाए तो बीच से मांग निकालकर थोड़े से लेयररिंग वाली स्टाइल किए गए थे। जो उनपर जच रहे थे। 

इसे भी पढ़े: Shilpa Shetty Red Carpet Look : फिटनेस क्वीन शिल्पा शेट्टी ने शिमरी हॉट ड्रेस में बिखेरा जलवा, एले इवेंट में आईं नजर

शिल्पा ने गुलाबी पर्स किया कैरी  

एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने अपने लुक को और भी ज्यादा सुंदर बनाने के लिए एक लग्जरी गुलाबी रंग का पर्स कैरी किया था। ये पर्स दुनियाभर में अपनी क्वालिटी और स्टाइल के लिए जाना जाता है। हैंडबैग का गुलाबी शेड ने उनके रेड आउटफिट को एक सुंदर रॉयल लुक को बढ़ावा दे दिया था। यानी इस पर्स के साथ वे और भी ज्यादा ग्लैमरस लगने लगी थीं। 

शिल्पा का बोल्ड आईलाइनर लुक 

शिल्पा ने अपने मेकअप (Makeup) में भी कुछ नया किया था। उन्होंने स्मोकी आंखों के लिए बोल्ड आईलाइनर लगाया था, साथ ही हल्का काजल भी लगाया हुआ थआ। जिससे उनकी आंखें और भी चमकदार नजर आ रही थी। वहीं उनका पूरा मेकअप स्किन टोन को ग्लोइंग बना रहा था। लिप्स के लिए उन्होंने न्यूड पिंक का चुनाव किया था।

Similar News